कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में सी.बी.एस.ई. की अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ….

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सी.बी.एस.ई. की अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।  21 अक्तूबर 2024 सोमवार को मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. ओब्ज़र्वर पुष्कर वोहरा और तकनीकी प्रतिनिधि संदीप भंडारी जी भी मंच पर उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 21 अक्तूबर 2024 से 25 अक्तूबर 2024 तक चलेगी तथा इसमें देश-विदेश की लगभग 65 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सभी टीमों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि ने विद्यालय द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सीबीएसई (स्पोर्ट्स) के सेवानिवृत डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।

आज खेले गए कुछ प्रमुख लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली ने एम. ई. एस. इंडियन स्कूल कतर को पराजित किया, कर्नल्ज़ पब्लिक स्कूल गुरुग्राम ने यूनाइटेड इंडियन स्कूल कुवैत को हराया तथा विकास रेजिडेंशियल स्कूल ऑडिशा ने हील्स स्कूल आंध्र प्रदेश को शिकस्त दी। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी टीमों, अतिथियों और दर्शकों का अभिनन्दन और धन्यवाद किया।

ईटीपी संयंत्र में जहरीली गैस से दो कामगारों की हुई माैत, कंपनी पर केस

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के पलासड़ा में बल्क ड्रग पार्क बनाने वाली कंपनी के अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (ईटीपी) में दो कामगारों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेहोशी की हालत में दोनों को नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहरीली गैस बताया जा रहा है। मंडी के सरकाघाट के झांजिल गांव निवासी 38 वर्षीय राजू राम और यूपी के बकोटा बडौन के जखुला गांव के 38 वर्षीय प्रदीप रविवार को ईटीपी में काम कर रहे थे। इसमें दो से तीन फीट पानी भी था। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पहले एक कामगार ईटीपी में गया और कुछ समय बाद उसने दूसरे को मदद के लिए बुलाया। काफी देर तक दोनों कामगार बाहर नहीं निकले तो अन्य साथी उन्हें देखने ईटीपी की तरफ गए तो दोनों अचेत अवस्था में पाए गए। साथियों ने उन्हें रेस्क्यू कर टैंक से बाहर निकाला और इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रांरभिक जांच में मामला जहरीली गैस का लग रहा है। ईटीपी टैंक में पानी बहुत कम था, जिसमें डूबने के आसार कम लग रहे हैं। पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ सुरक्षा मुहैया न कराने पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा। रिपोर्ट में मौत के असल कारण पता चलेंगे।

कुल्लू के भुंतर में अमृत योजना से 24 घंटे मिलेगा पानी, 22 करोड़ होंगे खर्च

कुल्लू : कुल्लू जिले के भुंतर शहर में जल्द ही 24 घंटे पानी उपलब्ध होगा। अमृत योजना चरण-दो के तहत बनने वाली पेयजल योजना को तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है और बजट स्वीकृत होने के बाद इसका काम शुरू होगा। इस पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह योजना करीब 15,000 की आबादी को लाभान्वित करेगी। भुंतर शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है, जिससे पानी की मांग भी बढ़ रही है। इस योजना से लोगों को खासकर गर्मियों में पेयजल की दिक्कत नहीं होगी। नगर पंचायत भुंतर के सात वार्डों की जनता को इस योजना का लाभ मिलेगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता इंद्र ठाकुर ने बताया कि अमृत योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से राशि जारी की जाती है। पहले चरण में कुल्लू शहर को 24 घंटे पानी की सुविधा मिल चुकी है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू होगा।

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में VC की नियुक्ति के लिए बनी नई सर्च कमेटी….

Himachal Pradesh University VC: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए नई सर्च और सिलेक्शन कमेटी का गठन किया गया है. यह नई कमेटी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की ओर से गठित की गई है. कमेटी की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह करेंगे. इसके अलावा कमेटी में दो सदस्य और एक सदस्य सचिव की नियुक्ति की गई है. इस कमेटी में सदस्य के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और गोरखपुर से पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार दुबे को नियुक्ति किया गया है. इसके अलावा राज्यपाल के सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा कमेटी में सदस्य सचिव के तौर पर शामिल हुए हैं.

हिमाचल भवन में होगी सर्च कमेटी की बैठक
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की ओर से बनाई गई सर्च कमेटी की बैठक 22 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी. बैठक का समय सुबह 10 बजे तय किया गया है. यह बैठक चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में होनी है. बैठक में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति की नियुक्ति पर चर्चा होगी. मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रो. सत प्रकाश बंसल सेवाएं दे रहे हैं. वे केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. छंटनी के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति के 22 दावेदार हैं, जिन पर सिलेक्ट और सिलेक्शन कमेटी की बैठक में चर्चा होनी है. इनमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर से प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ल, कुरुक्षेत्र हरियाणा से डॉ. मोहिंदर चंद, डीडीयू गोरखपुर से प्रो. विजय कुमार, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से प्रो. देवेंद्र सिंह, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा से अनिल कुमार माथुर, नोएडा गाजियाबाद से डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से डॉ. महावीर सिंह और कानपुर उत्तर प्रदेश से प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से डॉ. प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह नारटा, प्रो. अपर्णा नेगी, प्रो. कमलजीत सिंह, प्रो. एसएस कंवर, डॉ. राघवेंद्र सिंह, ममता मोक्टा, प्रो. जोगिंदर सिंह धीमान, डॉ. अमरजीत सिंह, प्रो. मुकेश, डॉ. मनु सूद दौड़ में हैं।

बिजली बोर्ड में सेवाएं दे रहे 81 आऊटसोर्स चालकों की नौकरी खत्म, दिवाली पर बिठाया घर, जानिए पूरी खबर ?

Electricity Board Fired 81 Drivers: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में एसई, एक्सईएन, असिस्टेंट इंजीनियरों के 51 पदों को समाप्त करने के बाद सुक्खू सरकार ने एक और कदम उठाया है। सरकार ने पिछले 10 से 12 साल से आउटसोर्स पर बिजली बोर्ड में सेवाएं दे रहे 81 ड्राइवरों (81 Drivers) को भी बाहर कर दिया है। सरकार के इस कदम से हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर ज्वाइंट फ्रंट और भड़क गया और सुक्खू सरकार से जल्द अपना फैसला वापस लेने को लेकर अल्टीमेटम जारी किया है। आऊटसोर्स चालकों की सेवाओं को समाप्त करने के लिए प्रबंधन की ओर से कंपनी को पत्र लिखा है, वहीं 15 दिनों के भीतर सेवाएं बंद करने के लिए कहा है। ऐसे में 15 दिनों बाद आऊटसोर्स चालकों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड में इन 81 चालकों में से कई चालक 12 वर्ष तो कई चालक 5 से 8 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। ये आऊटसोर्स चालक प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में तैनात थे और सेवाएं दे रहे थे। जानकारी के अनुसार बोर्ड में आगामी चरण में डाटा एंट्री ऑप्रेटरों के पद भी खत्म किए जा सकते हैं। सरकार व बोर्ड के इस फैसले पर बिजली बोर्ड कर्मचारियों व इंजीनियरों के संयुक्त मोर्चे (फ्रंट) ने भी विरोध जताया है। फ्रंट के संयोजक लोकेश ठाकुर, सह संयोजक लक्ष्मण कापटा व हीरा लाल वर्मा ने कहा कि यदि इन कर्मचारियों की जरूरत खत्म हो गई थी तो इन्हें अन्य जगह पर सेवाएं लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द बोर्ड में पहले अधीक्षण अभियंता सहित अन्य खत्म किए गए पदों और आऊटसोर्स चालकों की सेवाएं समाप्त करने के फैसले को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि यह दोनों फैसले वापस न लिए गए तो कर्मचारियों का आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में स्मार्ट मीटरिंग पूरी तरह से शुरू हो गई तो इसके बाद बिल काटने वाले कर्मचारियों को भी बोर्ड बाहर का रास्ता दिखा देगा। जेओए आईटी के पद भरे जाने के बाद अन्य आऊटसोर्स कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया जाएगा। ज्वाइंट फ्रंट ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया कि छंटनी के इन आदेशों को तुरंत रद्द किया जाए और आऊटसोर्स कर्मियों को स्थायी नीति बनाई जाए। बिजली बोर्ड में समाप्त किए गए 51 पदों को तुरंत बहाल किया जाए। जाहिर है बिजली बोर्ड घाटे से उभरने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। इससे पूर्व सरकार ने बिजली बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियरों से लेकर अधीक्षण अभियंता तक के 51 फंक्शनल पदों (functional Post) को समाप्त करने की अधिसूचना जारी की थी। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर ज्वइंट फ्रंट के संयोजक लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरा लाल वर्मा का कहना है कि हैरानी की बात है कि जिन आउटसोर्स कर्मियों ने 10 से 12 वर्ष बिजली बोर्ड में अपने उज्ज्वल भविष्य का सपना देखकर कम वेतन पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं। आज उनकी सेवाएं समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण और युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा धोखा है। फ्रंट ने बिजली बोर्ड मैनेजमेंट से छंटनी के इन आदेशों को तुरंत रदद् करने और आउटसोर्स कर्मियों को स्थाई नीति बनाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही बिजली बोर्ड में समाप्त किए गए 51 पदों को तुरंत बहाल करने का अल्टीमेटम जारी किया है।

फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे सारा अली खान और आयुष्मान खुराना….

मनाली : बॉलिवुड अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंच गई हैं। सारा मनाली से 10 किलोमीटर दूर रोहतांग मार्ग पर एक होटल में ठहरी हैं। सारा अली खान एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगी। सोमवार को मनाली और लाहौल में शूटिंग होगी और फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे। वह अगले एक सप्ताह तक कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करेंगी। आयुष्मान खुराना 13 अक्टूबर को ही मनाली पहुंच गए थे। आयुष्मान मनाली और लाहौल घाटी में फिल्म शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों ही धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मनाली आए हैं। इससे मनाली में धीमी गति से चल रहे पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिल सकता है। फिल्म की शूटिंग मनाली के सोलंगनाला और रोहतांग सहित लाहौल के दीपकताल, जिंगजिंगबार और बारालाचा में होगी। सर्दी की दस्तक से पहले फिल्म यूनिट के आने से पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की आस है। फिल्म के लोकल को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल कर ली गई हैं। अगले एक हफ्ते तक मनाली और लाहौल स्पीति में अलग-अलग लोकेशन पर कई सीन शूट किए जाएंगे। इससे पहले भी एक बार सारा अली खान मनाली आ चुकी हैं।

संजौली मस्जिद का अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू, वक्फ बोर्ड ने भी दी मंजूरी

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने के लिए वक्फ बोर्ड से इजाजत मांगी गई थी, जिसके बाद वक्फ बोर्ड ने NOC दे दी है. वक्फ से एनओसी मिलने के बाद मस्जिद कमेटी ने आज से अवैध हिस्से को हटाने का काम शुरू कर दिया है. पूरे मामले पर संजौली मस्जिद कमेटी के प्रधान मोहम्मद लतीफ नेगी ने कहा कि अवैध निर्माण हटाने का काम लेबर के पहुंचने के बाद शुरू हो गया है. पहले छत हटाई जा रही है. नेगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने हमें काम शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे भुगतान नहीं करेंगे. हम उनसे और अदालत से बात करेंगे. 2 महीने का समय नगर आयुक्त की ओर से दिया गया है. मस्जिद कमेटी अपने खर्चे पर अवैध हिस्सा हटाएगी. मस्जिद के ऊपर की तीन मंजिलें हटाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मस्जिद कमेटी ने इस बात पर जोर दिया था कि वे वक्फ बोर्ड से औपचारिक मंजूरी मिलने और नगर आयुक्त के आदेश के अनुसार ही विध्वंस की कार्यवाही आगे बढ़ाएंगे.

नगर आयुक्त ने 5 अक्टूबर को दिया था आदेश

5 अक्टूबर को नगर आयुक्त ने मस्जिद की तीन अनधिकृत मंजिलों को हटाने का आदेश जारी किया था, जिसके अनुपालन के लिए दो महीने की समयसीमा तय की गई थी. जवाब में, मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड को एक पत्र भेजा था, जिसमें इसकी कानूनी राय और आगे की कार्यवाही करने की अनुमति मांगी गई. कमेटी ने इस बात पर जोर दिया था कि चूंकि संपत्ति का स्वामित्व वक्फ बोर्ड के पास है इसलिए निर्माण के संबंध में कोई भी कार्रवाई उसके निर्देशों के अनुरूप होनी चाहिए. वहीं, ऑल हिमाचल मुस्लिम संगठन ने नगर आयुक्त के फैसले को अपीलीय अदालत में चुनौती देने की अपनी मंशा पहले ही घोषित कर दी थी. संगठन का तर्क था कि यह आदेश अनधिकृत आवेदनों पर आधारित है और मस्जिद के इतिहास और मालिकों से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को नजरअंदाज करता है।

PM मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा – “मैं देश के 1 लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लेकर आऊंगा, जिनके परिवार का राजनीति के साथ कोई लेना देना ना हो…

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां सपा और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। कहा, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति देश के लिए बड़ा खतरा हैं। उनसे सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को होता है। वे युवाओं को आगे आने का मौका नहीं देतीं। मोदी ने कहा कि हम गैर सियासी परिवारों के एक लाख युवाओं को राजनीति में लाएंगे जो भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति का खात्मा करेंगे। उन्होंने यूपी और काशी के युवाओं का आह्वान किया कि वे राजनीति में बदलाव की नई धुरी बनने के लिए आगे आएं। प्रधानमंत्री सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के पूर्व उन्होंने देश, प्रदेश और काशी से जुड़ी 61 सौ करोड़ रुपयों से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण समेत 32 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाएं काशी से जुड़ी हैं। मोदी ने कहा कि 10 वर्ष पहले तक देश में सिर्फ लाखों-करोड़ों रुपयों के घोटालों और उनसे घिरी सरकारों की चर्चा होती थी। काशी ने मुझे तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है। उसके सवा सौ दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की घर-घर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा, देश यही बदलाव तो चाहता है जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, देश के विकास में लगे।

लोकार्पित और शिलान्यास की गईं परियोजनाओं से होने वाले फायदों की चर्चा करते हुए मोदी के तेवर धीरे-धीरे आक्रामक होते गए। बोले, हमने सबका साथ-सबका विकास के भाव से विकास किया है। नेक नीयत से देश के एक-एक परिवार की चिंता की है। उसका परिणाम है कि देश लगातार हमें आशीर्वाद दे रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत मिली है, जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक वोट मिले हैं। मोदी यहां से आक्रामक तेवर में आ गए-‘युवाओं को सोचना चाहिए कि आखिर 10 वर्ष पहले तक काशी को विकास के लिए क्यों तरसाया गया, क्यों उसकी उपेक्षा होती रही? देश और प्रदेश की सरकारों में जो लंबे समय तक रहे, उनके लिए काशी क्यों नहीं प्राथमिकता रही? प्रधानमंत्री ने निशाना साधते हुए जवाब भी दिया-‘परिवारवाद और तुष्टीकरण के चलते काशी को विकास के लिए तरसाया गया। कांग्रेस और सपा जैसे दल विकास में हमेशा भेदभाव करते रहे हैं। उनके लिए बनारस कभी प्राथमिकता में नहीं रहा। ऐसे दलों की परिवारवादी राजनीति देश के लिए बड़ा खतरा है।प्रधानमंत्री ने कहा, हमने लाल किले से संकल्प लिया है कि देश के उन एक लाख युवाओं को राजनीति में लाएंगे जिनके परिवारों का राजनीति से दूर-दूर तक संबंध नहीं है। वे युवा परिवारवादी राजनीति का खात्मा करेंगे। यूपी और काशी के भी युवा नई राजनीति की धुरी बनने के लिए आगे आएं। उन्होंने काशी के सांसद के रूप में कहा-‘मैं यहां के भी युवाओं को आगे लाने के लिए संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि आज काशी एक बार फिर विकास के प्रतिमानों का केन्द्र बनी है।

केंद्रीय नागरिक विमानन किंजारापु राममोहन नायडू ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ एयरपोर्ट निर्माण करना नहीं बल्कि हवाई यात्रियों को सुलभ और आमजन को भी हवाई जहाज से यात्रा कराना है। कहा कि 31 अक्तूबर को उड़ान योजना के आठ सफल साल पूरे करने जा रहे हैं। योजना के तहत 83 नए एयरपोर्ट चालू किए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट का शिलान्यास कर रहे हैं। 2020 के पहले वहां पर सिविल एविएशन का नामो-निशान नहीं था। जब से हमने एयरपोर्ट बनाया है वह इतना बड़ा हो गया है कि पूरे देश और विश्वभर की कनेक्टिविटी बढ़ गई है। बताया कि प्रधानमंत्री ने 2017 में शिमला से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट की शुरुआत की थी और 7 साल में 6000 उड़ान रूट को शुरू किया है। तकरीबन एक करोड़ 40 लाख लोग इसके तहत यात्रा कर चुके हैं। केवल यूपी में 87 उड़ान रूट ऑपरेट किए जा रहे हैं। पिछले 10 सालों में उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य है, जहां 10 से ज्यादा एयरपोर्ट चल रहे हैं।

दीवाली से पहले काशी को 3300 करोड़ का उपहारः योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ओर जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं। वहीं देश के अंदर आम नागरिक के जीवन से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य योजनाएं भी नए रूप में देखने को मिली हैं। सौभाग्य है कि नए भारत के नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से प्रतिनिधित्व करते हैं। 10 वर्ष में बदलती काशी को पूरा देश-दुनिया देख रही है। इस दौरान यहां 44 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। 34 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। दीवाली से ठीक पहले काशीवासियों को 3300 करोड़ की परियोजनाओं उपहार मिला है। वहीं संबोधन से पूर्व प्रधानमंत्री ने कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरू शंकर विजयेन्द्र सरस्वती को रुद्राक्ष की माला समेत अन्य भेंट देकर आशीर्वाद लिया। शंकरा आई फाउंडेशन के चेयरमैन मुरली कृष्णमूर्ति, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरवी रमणी ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, डॉ. बालासुब्रमण्यम, रेखा झुनझुनवाला मौजूद रहे।

तीसरे पाए दान से 21 स्तर पर पहुंचा प्रदेश में शिक्षा का स्तर…

सोलन: हिमाचल में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो दावे कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले हिमाचल की जनता को किए थे ,वह खोखले साबित हो रहे हैं। यह बात भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कही। उन्होंने हिमाचल का युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है स्कूल कॉलेज में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। प्रदेश सरकार ने कई शिक्षण संस्थानों को यह कहकर बंद कर दिया था कि वहां विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है और उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया था। लेकिन अब जिस स्कूल में उन्हें मर्ज किया गया। वहां भी शिक्षक नहीं है। भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के स्तर की बात करें तो जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से प्रदेश तीसरे पायदान से 21 में पायदान पर पहुंच चुका है। जो यह दर्शाता है कि शिक्षा का स्तर कांग्रेस कार्यकाल में लगातार गिरता जा रहा है। स्कूलों में कई महीनों से शिक्षक के पद खाली पड़े हैं। परीक्षा में कुछ महीनो महीनो का समय बचा है लेकिन अभी तक विद्यार्थियों की पढ़ाई भी आरंभ नहीं हो पाई है। ऐसे में वह कैसे परीक्षा देंगे ? और कैसे उत्तीर्ण करेंगे ? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल उनके समकक्ष खड़ा हुआ है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए

करवा चौथ के दिन तीन बच्चों को छोड़कर फरार हुई महिला, पुलिस में शिकायत दर्ज….

Woman missing on Karva Chauth: करवा चौथ के दिन विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के द्रमण गांव की एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर अचानक गायब हो गई है। इस मामले को लेकर उसके पति ने पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला के साथ घर से करीब एक लाख के गहने और एक … Read more