जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की हुई मौत….

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू
सोलन : शहर के साथ लगते मशीवर के ओयली गांव में जहीरला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रिश्तेदार व्यक्ति को लेकर सोलन अस्पताल पहंचे, जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। सोलन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार सदर थाना सोलन को सूचना मिली कि भरत लाल पुत्र गुलाबू राम निवासी गांव ओयली मशीवर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिसे इलाज के लिए सोलन अस्पताल लाए थे। यहां से उसे आईजीएमसी के लिए रेफर किया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। अभी तक मृतक के परिजनों ने उसकी मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है, उन्होंने बताया कि पुलिस ने हर पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

संशोधित पेंशन के मामले में समय पर पूरा नहीं हुआ हाईकोर्ट का आदेश…

शिमला: पेंशन एरियर आदि मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निरंतर कड़े आदेश आ रहे हैं. इसी कड़ी में हाईकोर्ट के शिक्षा विभाग से संबंधित एक आदेश को लेकर हिमाचल की सरकारी मशीनरी में हलचल मच गई है. दरअसल, शिक्षा विभाग से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने संशोधित पेंशन को लेकर पर्टीकुलर आदेश जारी किए थे. कोर्ट के उन आदेशों पर अमल नहीं हो पाया. इस पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए शिक्षा विभाग के संबंधित अफसरों को जेल भेजने के सख्त आदेश दे दिए हैं. यही नहीं, हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के संबंधित अफसरों को 10 जुलाई को तय नियमों के अनुसार सरेंडर करने के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार के मुख्य सचिव को भी अदालत ने अपनी इस सख्ती से अवगत करवाते हुए आगे के एक्शन के निर्देश दिए हैं. संबंधित अफसरों को 10 जुलाई यानी बुधवार को सरेंडर करने के लिए कहा गया है. अफसरों को हाईकोर्ट में ही सरेंडर करना होगा. वहां से उन्हें तय प्रक्रिया के अनुसार सिविल जेल भेजने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षा विभाग के संबंधित अफसरों के कारावास यानी जेल की अवधि में निर्वाह भत्ते यानी सबसिस्टेंस एलाउंस की व्यवस्था करें.

अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति रंजन शर्मा की खंडपीठ ने एडिशनल एडवोकेट जनरल को निर्देश दिए हैं कि इन सभी बातों को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव को सूचित कर दिया जाए. शिक्षा विभाग के जिन अफसरों पर जेल जाने की तलवार लटक गई है, उनमें शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक और एक डिप्टी डायरेक्टर शामिल हैं. ऐसे में सरकार को हाईकोर्ट की सख्ती से बचने के लिए एकाध दिन में कोई कारगर कदम उठाना होगा. राज्य सरकार के पास सिर्फ सोमवार (आज) व मंगलवार का ही समय है. बुधवार को अफसरों को जेल जाने के लिए कोर्ट में सरेंडर करना होगा.

क्या है मामला:

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति रंजन शर्मा की खंडपीठ शिक्षा विभाग से जुड़े लक्ष्मण दास वर्सेज स्टेट ऑफ हिमाचल केस की सुनवाई कर रही है. खंडपीठ ने एग्जीक्यूशन याचिका की सुनवाई में उपरोक्त सख्त आदेश जारी किए हैं. दरअसल, मामले में हाईकोर्ट ने पूर्व में स्पष्ट रूप से कुछ तय निर्देश दिए थे. अब एग्जीक्यूशन याचिका में अदालत ने पाया कि न तो संबंधित आदेश को पूरी तरह से लागू किया गया और न ही मामले से जुड़े शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अदालत के समक्ष पेश हुए. यही नहीं, अदालत के समक्ष पेश होने से छूट को लेकर भी कोई आवेदन माननीय हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. खंडपीठ ने पाया कि ये अदालत के आदेश की सरासर और जानबूझकर अवहेलना का मामला है. ऐसे में हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने अपने फैसले में कहा कि अदालत को सख्त और फोर्सफुल स्टेप उठाने की जरूरत है.

रिवाइज्ड पेंशन का है मामला:

हाईकोर्ट में ये केस पेंशन के रिवीजन से जुड़ा हुआ है. लक्षमण दास नामक याचिकाकर्ता की पेंशन के रिवीजन का ये मामला है. पूर्व में हाईकोर्ट से फैसला लक्षमण दास के फेवर में आ चुका है. पेंशन के लिए याचिकाकर्ता का कुछ सेवाकाल गिना जाना बाकी था. उस सेवाकाल के गिनने से याचिकाकर्ता की पेंशन में बढ़ोतरी होनी थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित आदेश कर दिए थे, लेकिन ड्राइंग एंड डिस्परसिंग ऑफिसर यानी डीडीओ ने इस केस यानी पेंशन को काउंट करने वाले मामले को अकाउंटेंट जनरल कार्यालय को नहीं भेजा. शिक्षा विभाग ये मानकर निश्चिंत था कि उसके स्तर पर आदेश को अमली जामा पहना दिया गया है, जबकि याचिकाकर्ता की पेंशन संशोधित ही नहीं हुई. अब जब हाईकोर्ट के इस कदर सख्त आदेश आ गए तो सरकारी मशीनरी में हलचल मची हुई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी हाईकोर्ट के इस फैसले के बारे में मुख्य सचिव कार्यालय व वित्त सचिव कार्यालय को सूचित कर दिया है।

कालका – शिमला एनएच पर खतरा बरकरार, परवाणू से कैथलीघाट पहाड़ी पर अटके बड़े – बड़े पत्थर, नेशनल हाईवे पांच पर खतरे से खाली नहीं पट्टामोड़ की ये पहाड़ी….

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से अभी तक प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. कालका-शिमला NH 5 पर बरसात में फिर खतरा मंडराना शुरू हो गया है। परवाणू से कैथलीघाट तक फोरलेन में पहाड़ियों पर बड़े-बड़े पत्थर अटके हैं। बारिश से ये पत्थर कभी भी सड़क पर आ सकते हैं। जिससे मलबा गिरने का खतरा भी हर समय रहता है। मलबा और पत्थरों के सड़क पर आने से हाईवे फिर बाधित होने की आशंका है। आने वाले दिनों में बारिश में हाईवे पर चलना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि परवाणू से सोलन और सोलन से चंबाघाट तक फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की टीम की ओर से कर्मचारियों की तैनाती की है। यह कर्मचारी जैसे ही भूस्खलन होता है सड़क को सुचारु करेंगे, लेकिन इस बरसात में भी वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। हैरत की बात तो यह है कि कई जगह सड़क किनारे बनी ड्रेनेज भी बंद हुई। वहीं, डक्ट में भी मिट्टी घुसी है जिसे अभी तक ठीक नहीं किया है। इस कारण पानी लोगों के घरों में जाने की भी आशंका है।

परवाणू से कैथलीघाट तक फोरलेन को लेकर पहाड़ियों की कटिंग की गई है। चक्कीमोड़ में भी पहाड़ी खिसक सकती है। यहां पर केवल पांच मीटर का डंगा लगाया गया है। यह डंगा बड़ी पहाड़ी के लिए नाकाफी है। इसके अलावा जाबली, सनवारा, पट्टामोड़, सोलन-बड़ोग बाइपास, दोहरी दीवार, चंबाघाट, सलोगड़ा, कंडाघाट समेत दर्जन भर ऐसे क्षेत्र है जहां पर पहाड़ियों पर बड़े-बड़े पत्थर अटके हैं। गौरतलब है कि हाईवे पर पिछली बरसात के दौरान भी काफी नुकसान हुआ था। चक्कीमोड़ में पूरी सड़क ढह गई थी। इसके अलावा सनवारा और तंबूमोड़ में एक तरफ सड़क ढह गई थी। इसके अलावा कई जगहों पर पहाड़ी से भूस्खलन के मामले भी सामने आए थे। दोहरी दीवार पर भूस्खलन के बाद डंगा भी टूटा था।

बारिश में फिर गिरा था मलबा और पत्थर
बीते दिनों हुई बारिश के दौरान भी सड़क पर मलबा और पत्थर गिरे थे। हालांकि अभी बरसात की शुरुआत है। लेकिन पहाड़ियां दरकनी शुरू हो गई हैं। दोहरी दीवार में सुबाथू की ओर जाने वाले रास्ते में भूस्खलन हुआ था। यहां पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर सड़क पर आ गया था। इसके अलावा पट्टामोड़ में भी भूस्खलन हाल ही में हुआ है।

एनएच पर कई जगह एक लेन से ही आवाजाही

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बीती बरसात में ढही सड़क एक वर्ष बाद भी वैसे ही पड़ी है। तंबूमोड़, चक्कीमोड़, सनवारा और पट्टामोड़ में एक लेन से दोनों ओर आवाजाही होती है। आगामी दिनों में यदि बारिश से भूस्खलन होता है तो यहां पर यह लेन भी बंद हो जाएगी।

नहीं थम रहा धार्मिक आयोजनों में भगदड़ से मौत का सिलसिला, दशकों से जस-की-तस बनी हुई है समस्या

दिल्ली : पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगदड़ मचने से 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कुछ पुलिस कर्मचारी भी घटना में घायल हुए हैं। इससे पहले यूपी के हाथरस में भी एक सत्संग में भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई थी।

धार्मिक आयोजनों में इस तरह भगदड़ मचने की घटनाएं नई नहीं हैं। हाल के समय में कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो चुकी है, जिसमें कई लोगों की जानें गई हैं। 2022 में भी माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची थी, जिसमें 12 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। 2008 में राजस्थान के जयपुर के चामुंडा मंदिर में बम की अफवाह से भगदड़ मचने से 250 लोगों की मौत हो गई थी।

लगातार होती आई हैं घटनाएं

एक अन्य घटना में इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक मंदिर में हो रहे हवन कार्यक्रम में पुरानी बावड़ी पर बना स्लैब टूट गया था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं का सिलसिला दशकों से जारी है। 2003 में महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुंभ मेले में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हुई थी । वहीं, महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित मंधारदेवी मंदिर में भगदड़ में कुचल जाने की वजह से 2005 में 340 से अधिक लोगों की जान गई थी। 2008 में हिमाचल प्रदेश के विलासपुर जिले में नैना देवी मंदिर में अफवाह के कारण मची भगदड़ से 162 लोगों की मौत हुई थी। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में गोदावरी नदी के किनारे घाट पर भगदड़ मचने के कारण 2015 में 27 तीर्थ यात्रियों की जान चली गई थी। हरिद्वार में हरकी पैड़ी घाट पर भगदड़ मचने की वजह से 2011 में 20 श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी थी। 2010 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित कृपालु महाराज के राम जानकी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान 63 लोगों की मौत हुई थी। पटना के गांधी मैदान में भगदड़ मचने से 2014 में 32 लोगों की जान गई थी। बड़ी संख्या में ऐसी घटनाओं का होना बताता है कि धार्मिक आयोजनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

पुलिस के पास अब धार्मिक स्थलों में हुई चोरियों का भी होगा रिकाॅर्ड…

शिमला: नए कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 (बीएनएस) में धार्मिक स्थल में चोरी के मामले में नई धारा जोड़ी गई है। यह आईपीसी की धारा 380 के स्थान पर बीएनएस में चोरी की धारा 305 की उपधारा 305(डी) है। जिसमें धार्मिक या पूजा स्थल को शामिल किया गया है। इसके तहत सात साल कारावास और जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इस नई धारा से पुलिस के पास धार्मिक स्थलों में होने वाली चोरियों का रिकाॅर्ड होगा। इससे पुलिस इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का रिकाॅर्ड भी रख सकेगी।

अभी पुलिस आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज करती थी, जिसमें अन्य घटनाओं में भी एफआईआर होती थी, लेकिन धार्मिक स्थल का अलग से कोई प्रावधान नहीं था। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में चोरी की सालभर में 500 से 550 के बीच एफआईआर दर्ज होती हैं। घर एवं अन्य स्थानों में चोरी होने पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया जाता था। जिसमें सात साल तक कारावास एवं जुर्माने की सजा थी। अब आईपीसी की धारा 380 को बीएनएस में धारा 305 किया गया है। धारा 305 में पांच उप धाराएं 305(ए), 305(बी), 305(सी), 305(डी) और 305(ई) हैं।

अलग-अलग रिकाॅर्ड भी होगा
एडीपीओ नवीन श्रीवास्तव के अनुसार बीएनएस में धारा 305(डी) धार्मिक स्थल या पूजा स्थल में चोरी के लिए जोड़ी गई है। इसके अलावा 305(ए) में किसी भी इमारत, तंबू या जहाज में जिसका उपयोग मानव आवास के रूप में किया जाता है या संपत्ति की सुरक्षा के लिए किया जाता है, यहां चोरी होने पर इस धारा में एफआईआर दर्ज होगी।

आखिर क्यों यात्रा समाप्त होने से पहले ही पिघल जाता है अमरनाथ धाम का हिम शिवलिंग, अध्ययन में पता चली ये बातें

    1. शिवलिंग के साथ अमरनाथ गुफा का भी है बहुत महत्व।
    2. पवित्र गुफा में विराजित है भगवान शिव का पूरा परिवार।
    3. दर्शन के लिए गुफा में एक समय में 250 श्रद्धालु रुकते हैं।

     Amarnath Dham: इस समय मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है, जिसका असर कश्मीर पर भी पड़ा है। इस कारण दक्षिण कश्मीर में समुद्र तल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरेश्वर धाम में बर्फ से बने शिवलिंग पर भी मौसम का प्रभाव पड़ रहा है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के एक हफ्ते के अंदर ही शिवलिंग पिघलने लग गया है। इसे लेकर विभिन्न धर्मगुरुओं का कहना है कि श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग का बहुत महत्व है। साथ ही इस गुफा का भी उतना ही महत्व है। क्योंकि भगवान शिव ने इसी गुफा को चुना था और अमरत्व की कथा सुनाई थी।

    इतिहासकारों का मानना ​​है कि यह तीर्थयात्रा ईसा पूर्व से एक हजार साल पहले शुरू हुई थी। यह तीर्थयात्रा श्रावण माह में शुरू होती है और श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होती है। कुछ साल पहले से ही इस तीर्थयात्रा की अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह श्रावण माह से लगभग 20-25 दिन पहले शुरू होती है।

    इस पवित्र गुफा में पूरा शिव परिवार विराजमान है। भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश हिमलिंग के रूप में विराजमान है। भगवान शिव की प्रतिमा हिमलिंग आकार की दृष्टि से सबसे बड़ा है। कभी-कभी इसकी ऊंचाई 10 फीट से भी अधिक हो जाती है।

    श्री अमरेश्वर धाम के संत छड़ी मुबारक के संरक्षक और दशनामी अखाड़े के महंत दीपेंद्र गिरि के अनुसार, धार्मिक मान्यता और ग्रंथों में भी इस स्थान का महत्व बताया गया है। भगवान शंकर ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाने के लिए इस पवित्र गुफा को चुना, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। वे कोई अन्य स्थान भी चुन सकते थे, लेकिन उन्हें इससे बेहतर कोई स्थान नहीं मिला।

     

    तीर्थ यात्रा से पहले ही विलुप्त हो गए थे बाबा बर्फानी

     

     

    • श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है कि बर्फ के शिवलिंग के रूप में भगवान शंकर तीर्थ यात्रा पूरी होने से पहले पिघल गए हों।
    • 2004 में तीर्थ यात्रा लगभग एक महीने तक चली और भगवान 15 दिनों के भीतर विलुप्त हो गए थे।
    • 2013 में 22 दिन, 2016 में 13 दिन और साल 2006 में बर्फ का शिवलिंग तीर्थ यात्रा शुरू होने से पहले ही पवित्र गुफा से विलुप्त हो गए थे।

     

     

    बर्फ के शिवलिंग पर किया गया अध्ययन

     

    श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से जुड़े एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि बर्फ के शिवलिंग के विलुप्त होने का विवाद 2006 में यात्रा शुरू होने से पहले उठा था। इसके बाद बोर्ड के अनुरोध पर सेना के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल और स्नो एंड एवलांच स्टडीज इस्टेब्लिशमेंट (सासे) ने पवित्र गुफा में बर्फ के शिवलिंग पर एक अध्ययन किया था।

    पवित्र गुफा के आसपास तापमान में वृद्धि, पवित्र गुफा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि, पवित्र गुफा के आसपास मानवीय गतिविधियों में वृद्धि शिवलिंग के पिघलने का मुख्य कारण है। अध्ययन से पता चला है कि प्रत्येक श्रद्धालु पवित्र गुफा में लगभग 100 वाट ऊर्जा उत्सर्जित करता है।

     

    यह है शिवलिंग पिघलने का कारण

     

    तीर्थयात्रा के दौरान, पवित्र गुफा में एक समय में लगभग 250 श्रद्धालु रुकते हैं। पवित्र गुफा में वेंटिलेशन लोड भी लगभग 36 किलोवाट है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पवित्र गुफा और यात्रा मार्ग पर सेवा प्रदाता और सुरक्षा बल भी समय से पहले पवित्र गुफा में दर्शन के लिए आते हैं। इसका भी असर पड़ता है।

Somvar Vrat Katha: सोमवार का व्रत रखने वालों को जरूर सुननी चाहिए भगवान शिव और माता पार्वती की ये कथा

Somvar Vrat Katha: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और उनकी कृपा से जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि आती है. शिव भक्तों का मानना है कि इस व्रत को करने से शिवजी की विशेष अनुकंपा मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सोमवार व्रत का हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व है. श्रद्धा, भक्ति, और सच्चे मन से इस व्रत को करने वाले जातक की प्रभु हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. सोमवार व्रत का पालन करने से विवाह में आ रही बाधाओं का निवारण होता है. आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

 

सोमवार व्रत कथा (somvar vrat katha in hindi)

एक दिन भगवान शिव शंकर भ्रमण के लिए जा रहे थे, तब माता पार्वती बोली मैं भी आपके साथ चलूँगी, तब भोलेनाथ ने कहा कि देवी आप मेरे साथ मत रहो, आपको भूख और प्यास लगेगी। तब पार्वती जी ने कहा नहीं महाराज मैं भी चलूँगी रास्ते में पार्वती जी को भूख लगने लगी। उन्होंने भोले नाक से कहा हे महादेव मुझे खीर खांड का भोजन करना चाहिए। जब शिव शंकर भगवान बोले मैंने तो आपसे पहले ही कहा था कि आप मत तैरें। तब भगवान शिव शंकर और माता पार्वती वेश पाक्षिक एक गांव में चले गए। चलते चलते वह एक साहूकार के घर पहुंच गई, तब साहूकार ने बोली महाराज आपको क्या करना चाहिए? तब ब्राह्मण वेशधारी भगवान शिव शंकर बोले। दही खांड का भोजन चाहिए. इस पर साहूकारनी ने कहा कि अगर दही खांड के भोजन चाहिए थे, तो अपने घर में क्यों नहीं रहे? साहूकारनी का उत्तर सुनकर वह दोनों आगे चल दिए गए।

उन्हें एक बुढ़िया मिली और बोली, आव महाराज बैठो, आपको क्या चाहिए, तब ब्राह्मण के वेश में भगवान शिव शंकर बोले मेरी पत्नी को खीर खांड का भोजन चाहिए. बुढ़िया ने कहा महाराज मैं अभी लाई, फिर वह एक लोटा लेकर चल दी. तब ब्राह्मण ने कहा बुढ़िया मां कहां जा रही हो? वह बोली मैं दूध, चावल और खांड लेनी जा रही हूं. तब ब्राह्मण ने कहा, बुढ़िया मां अपने घर में देख दूध के टोकने भरे हुए हैं, चावल की परांत भरी है और खांड की बोरी भी है. फिर बुढ़िया घर के अंदर गई और उसने देखा कि दूध, चावल और खांड सब कुछ है.

उसने खुशी खुशी खीर बनाई और भगवान शिव शंकर और माता पार्वती को जीमा दिया. उनके खाने के बाद बुढ़िया ने कहा मैं इस बची हुई खीर का क्या करूं? मेरा तो कोई भी नहीं है, तब ब्राह्मण बोले बुढ़िया मां आंखें बंद करो, बुढ़िया ने आंखें बन्द कर लीं, फिर उन्होंने कहा अब आंखें खोल लो. बुढ़िया ने आंख खोलकर देखा तो उसका पूरा परिवार हो गया. अब बुढ़िया बोली महाराज मैं इन्हें कहां रखूं? तब ब्राह्मण वेशधारी भगवान ने झोंपड़ी को लात मारी और वह झोंपड़ी महल बन गई.

यह देखकर बुढ़िया बहुत खुश हुई और वह खीर के कटोरे भर भर के बांटने लगी. जब वह खीर देनी साहूकारनी के घर गई तो साहूकारनी बोली तेरे घर में खीर कहां से आई, तब बूढ़िया ने कहा मेरे यहां खीर खांड का भोजन करने एक ब्राह्मण और ब्राह्मणी आए थे. उन्हीं के प्रताप से यह सब हुआ है. तब साहूकारनी ने कहा मेरा धन तेरे घर कैसे आ गया. मेरे पास तो कुछ भी नहीं रहा. कहां हैं वह ब्राह्मण और ब्राह्मणी? तब बुढ़िया मां ने कहा वह दोनों अभी मेरे घर से निकले हैं.

साहूकारनी भागी भागी उनको ढूंढने लगी. रास्ते में उसने उन दोनों ब्राह्मण और ब्राह्मणी को देखा और बोली मोड़ा मोड़ी, ठहरियों मेरा धन उस बुढ़िया को क्यों दे गए? तब ब्राह्मण वेशधारी महादेव बोले तुने ना करी, तेरे ना हो गई, उसने हां करी उसके यहां हां हो गई. मैंने तो ना तेरा उठाया और ना ही किसी को दिया.

साहूकारनी ने ब्राह्मण और ब्राह्मणी के पैर पकड़ लिए और बोली महाराज मेरी गलती माफ़ करो, मुझे कुछ तो दे दो. साहूकारनी के इतना कहते ही ब्राह्मण और ब्राह्मणी बने हुए भगवान और माता पार्वती अपने असली वेश में आ गए और बोले. ले तेरे घी लड़ी में घी रहेगा, तेलड़ी में तेल रहेगा काम तेरा रुके ना और तेरा जुड़े ना इतना कहकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती अंतर ध्यान हो गए.

आज का राशिफल, 8 जुलाई 2024 : कर्क, तुला और मकर राशि वालों को मिलेगा केंद्र योग का लाभ, देखें क्या कहते हैं आपके सितारे

Aaj Ka Rashifal 8 July 2024: आज का राशिफल 8 जुलाई दिन सोमवार को चंद्रमा सूर्यदेव की राशि सिंह में संचार कर रहे हैं और चंद्रमा व मंगल ग्रह एक दूसरे से केंद्र भाव में हैं, जिसकी वजह से केंद्र योग बन रहा है। साथ ही आज केंद्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। ग्रह-नक्षत्र के इस बदलाव से कर्क राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं और तुला राशि वालों के भाग्य का साथ मिलने से सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। वहीं कुंभ राशि वाले निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। ग्रहों की स्थितियों के बीच सोमवार का दिन मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है,

मेष राशिफल : संतान से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी

मेष राशिफल : संतान से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी

मेष राशि वाले सोमवार के दिन दान-पुण्य के कार्यों में खर्च करेंगे। दूसरों की मदद करने से आज आपको राहत मिलती नजर आ रही है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित नजर आएंगे। नौकरी पेशा जातकों को आज अधिकारियों का साथ मिलने से समय पर कार्यों को पूरा करेंगे। संतान पक्ष से आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। दोस्तों से आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी सुनने को मिल सकती है। परिवार का कोई सदस्य रोजगार के लिए घर से दूर जा सकता है। सायंकाल का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव को आटे, घी, शक्कर से बनी चीज का भोग लगाएं।

वृषभ राशिफल : सरकारी योजना का लाभ मिलेगा

वृषभ राशिफल : सरकारी योजना का लाभ मिलेगा

वृषभ राशि वाले सोमवार का दिन परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन सेहत के प्रति सचेत रहें। दोपहर बाद व्यवसाय से जुड़ी कोई खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे। किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। निवेश से अच्छा फायदा मिलेगा। शाम का समय आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखें और 21 बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग अर्पित करें।

मिथुन राशिफल : व्यावसायिक मामलों में व्यस्तता रहेगी

मिथुन राशिफल : व्यावसायिक मामलों में व्यस्तता रहेगी

मिथुन राशि वाले सोमवार के दिन अधूरे कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। पिताजी के आशीर्वाद से आज आपकी कोई कीमती वस्तु या संपत्ति मिलने की इच्छा पूरी होगी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। व्यावसायिक मामलों में व्यस्तता अधिक रहेगी और नई योजनाओं पर काम भी करेंगे। आपको अनावश्यक खर्च से बचना होगा, अन्यथा भविष्य में आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता हो सकती है। आज किसी प्रिय और महान व्यक्ति को देखकर आपका मनोबल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें और शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

कर्क राशिफल : धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी

कर्क राशिफल : धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी

कर्क राशि वालों की व्यावसायिक योजनाओं को आज गति मिलेगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार के लिए की गई यात्रा काफी लाभदायक रहेगी, जिससे आपको धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में आज रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। माता पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। भाइयों के बीच चल रहा विवाद आज खत्म हो जाएगा और किसी खास मेहमान का आगमन भी हो सकता है। सायंकाल का समय दोस्तों के साथ व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखें और शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह राशिफल : बाहर के खानपान का ध्यान रखें

सिंह राशिफल : बाहर के खानपान का ध्यान रखें

सिंह राशि वालों का काफी समय से कोई काम रुका हुआ है तो आज वह पूरा हो जाएगा, जिससे आप काफी प्रसन्न नजर आएंगे। आज धार्मिक कार्यों में संतान की रुचि बढ़ेगी और भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। राजनीति के क्षेत्र में आज का दिन बहुत ही लाभदायक रहेगा और सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। बाहर के खान पान का ध्यान रखें अन्यथा सेहत खराब हो सकती है। शाम का समय आज हास्य-विनोद और प्रिय लोगों के दर्शन में व्यतीत होगा।

आज भाग्य 93% आपके पक्ष में रहेगा। प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करें और कच्चे चावल में तिल मिलाकर दान करें।

कन्या राशिफल : धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे

कन्या राशिफल : धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे

कन्या राशि वालों की सोमवार के दिन अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती नजर आ रही है। अगर कोई पारिवारिक समस्या चल रही है, तो वह आज समाप्त हो जाएगी। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिससे करियर में अच्छी उन्नति होगी। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा और किसी अन्य बिजनस में निवेश भी कर सकते हैं। शाम के समय देव दर्शन का लाभ लेंगे।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार को प्रदोष काल में शिवलिंग पर शहद की धारा अर्पित करें।

तुला राशिफल : अधूरे कार्य पूरे हो जाएंगे

तुला राशिफल : अधूरे कार्य पूरे हो जाएंगे

तुला राशि वालों के कारोबार में आज अच्छी उन्नति होगी और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। आपके अधूरे कार्य आज भाग्य का साथ मिलने से पूरे हो जाएंगे। जमीन व वाहन खरीदने की आपकी इच्छा आज पूरी हो जाएगी। रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को आज शुभ समाचार मिलेगा। निवेश करना चाहते हैं आज का दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को आज शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिल रही है। जीवनसाथी का विशेष सहयोग मिलेगा और उनकी सलाह से आपको कई लाभ मिलेंगे। शाम के समय की गई यात्रा सुखद और लाभकारी रहेगी।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। प्रदोष काल में शिवलिंग की पूजा करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

वृश्चिक राशिफल : व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होगी

वृश्चिक राशिफल : व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होगी

वृश्चिक राशि वालों की आज पुराने मित्रों से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आज आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके काफी कुछ पा सकते हैं। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे और सफल भी होंगे। संतान के भविष्य को लेकर आज आप कोई नई योजना बना सकते हैं। आज का दिन आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने का है। जीवनसाथी के साथ किसी रिश्तेदारी में जाने का मौका मिलेगा। व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होगी और ज्यादा मुनाफा मिलेगा। शाम को परिजनों से मिलने और रात में मौज-मस्ती करने का अवसर मिलेगा।

आज भाग्य 65% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर तिल व जौ अर्पित करें, साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें।

धनु राशिफल : वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

धनु राशिफल : वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

धनु राशि वालों के लिए सोमवार का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आज घरेलू सामानों पर पैसा खर्च होगा, लेकिन आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही पैसे खर्च करने होंगे। अगर आज आप पैसों के लेन-देन की सोच रहे हैं तो सावधान रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है। नौकरी पेशा जातक आज काम से काम रखें और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें। अगर कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो वह आज समाप्त हो जाएगा और आपको विजय प्राप्त होगी। शाम का समय घर के छोटे सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत करें और शिवलिंग की प्रदोष काल में पूजा करें।

मकर राशिफल : नए बदलावों से लाभ मिलेगा

मकर राशिफल : नए बदलावों से लाभ मिलेगा

मकर राशि वाले सोमवार के दिन आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे। उपलब्ध धन का प्रयोग निवेश करने में करेंगे, जिससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा। कारोबार में किए गए कुछ नए बदलावों से आपको भरपूर लाभ मिलेगा। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। संतान के विवाह के प्रसंग आज प्रबल हो सकते हैं। नौकरी पेशा जातक आज किसी दूसरी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। शाम के समय जीवनसाथी के साथ जरूरी चर्चा करेंगे।

आज भाग्य 97% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद चंदन का तिलक लगाएं और भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल दें।

कुंभ राशिफल : निवेश के लिए विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें

कुंभ राशिफल : निवेश के लिए विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें

कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। किसी संपत्ति के खरीद फरोख्त का विचार कर रहे हैं तो उसके सभी संवैधानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है, जिसकी वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है। अगर परिवार में लंबे समय से कोई विवाद चल रहा है तो वह फिर से उठ सकता है। निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। नौकरी पेशा जातक अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो कुछ दिन रुक जाएं। शाम का समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत होगा।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव की पूजा करने के बाद किसी जरूरतमंद को चावल का दान करें।

मीन राशिफल : जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा

मीन राशिफल : जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा

मीन राशि वालों को सोमवार के दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को आज मानसिक और बौद्धिक क्षमता से मुक्ति मिलेगी। व्यावसायिक साझेदार आपका सहयोग करेंगे और अच्छा मुनाफा भी होगा। नौकरी पेशा जातक अपने कामकाज से कार्यक्षेत्र में सभी को प्रभावित करेंगे और अधिकारियों से संबंध अच्छे रहेंगे। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा और एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे। माता-पिता की सलाह आज आपके लिए मददगार और उपयोगी साबित होगी, जिससे आप उनके साथ समय बिताएंगे। शाम को कहीं जाने की महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है, जिससे आपका मन शांत रहेगा।

आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और मंदिर में त्रिशूल दान करें।