बड़ा मुद्दा: हिमाचल प्रदेश का कर्ज कम करने की जादू की छड़ी किसी सरकार के पास नहीं, ऐसे बढ़ता गया ऋण….

शिमला: हिमाचल प्रदेश लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। इसकी हालत भी पड़ोसी राज्य पंजाब की तरह हो रही है। पंजाब सरकार पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण है तो हिमाचल पर भी 90 हजार करोड़ रुपये का चढ़ चुका है। यह आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है। न तो पांच-पांच साल के अंतराल में आती-जाती रहीं हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस और भाजपा सरकारें ही इस कर्ज को कम करने के लिए कोई जादू की छड़ी ला पाईं और न ही लोकसभा के लिए चुनकर भेजे गए सांसद ही केंद्र सरकार से इस तरह की मदद ला पाए, जिससे कि यह ऋणमोचन हो सके। पंजाब की अनुमानित जनसंख्या 3.17 करोड़ है तो वहां पर हर व्यक्ति पर करीब एक लाख 12 हजार रुपये का ऋण है। हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या करीब 70 लाख है। ऐसे में यहां पर प्रतिव्यक्ति पर लगभग 1,28,571 रुपये का ऋण है। इस तरह जनसंख्या से तुलना करें तो प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऋण पंजाब से भी ज्यादा है।

राज्य को कर्ज में डुबोने का मुद्दा इस बार लोकसभा चुनाव में भी मुखर है। कांग्रेस कह रही है कि पिछली भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर विरासत में देनदारियां छोड़ दी हैं। पिछली भाजपा सरकार खुद को डबल इंजन वाली कहती थी, तब भी कर्ज बढ़ता ही गया। वहीं, भाजपा का आरोप है कि राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा साल में कर्ज लेने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
ऐसे बढ़ता गया ऋण
वर्ष 2011-12 में भाजपा की धूमल सरकार ने 26,684 करोड़ रुपये का ऋण छोड़ा। फिर कांग्रेस की वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में 2016-17 में 44,422 करोड़ का ऋण हो गया था, जो भाजपा की जयराम सरकार के कार्यकाल तक यह लगभग 75 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वर्तमान सुक्खू सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में यह 87,788 करोड़ पहुंचा है। पिछले 12 साल में 3.28 गुना ऋण हो चुका है।

किस वर्ष कितना ऋण लिया गया

वर्ष             करोड़ रुपये में
2013-14    31,442.56
2014-15    35,151.60
2015-16    38,567.82
2016-17    44,422.21
2018-19    47,906.21
2019-20    50,772.88
2020-21    56,106.90
2021-22    63,735.61
2022-23    76,650.70
2023-24    87,788.00

पिछली भाजपा सरकार ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर कई देनदारियां छोड़ी हैं। डबल इंजन की सरकार केवल जुमला ही साबित हुई। वर्तमान सुक्खू सरकार ने तो राज्य में खर्चों में कटौती की है। यह सरकार अब तक 15742 करोड़ का ऋण ले चुकी है। इस पैसे का इस्तेमाल कहां हो रहा है, पता नहीं। अगर प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के पीछे किसी सरकार का हाथ है तो वह कांग्रेस सरकार है

Himachal Lok Sabha Elections: ‘मुसलमानों को आपकी संपत्ति बांटना चाहती है Congress’ बोले अनुराग ठाकुर

Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय नेता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. अनुराग ठाकुर की लड़ाई हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार सांसद बनने की है. हमीरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता की संपत्ति को मुसलमानों में बांटना चाहती है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के हाथ के साथ विदेशी ताकतों का हाथ भी नजर आता है. यह आपके बच्चों की संपत्ति को मुसलमानों को देना चाहते हैं.

 

राजीव गांधी पर लगाए ये आरोप

 

यही नहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए कानून बदला था. इंदिरा गांधी का संदर्भ लेते हुए अनुराग ने कहा कि पूर्व के कानून के अनुसार इंदिरा गांधी के निधन के बाद उनकी संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा सरकार को जाना था, लेकिन राजीव गांधी ने तब संबंधित कानून ही समाप्त कर दिया.

 

EC से कार्रवाई की मांग

 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की जनता को उनका अधिकार दिया. इसमें धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया है. अनुराग ठाकुर के बयान के बाद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

 

कांग्रेस पर वोट बैंक की पॉलिटिक्स के आरोप

 

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक व तुष्टिकरण की जबकि भाजपा समान रूप से विकास की नीति पर कार्य करती है. कांग्रेस आएगी तो आप (AAP) पर वसूली और विरासत टैक्स लगाएगी, भाजपा आएगी तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगी  आज आपके सामने एक ओर कांग्रेस है जिनकी सारी गारंटियां फेल हैं और दूसरी ओर पीएम मोदी हैं, जिनकी सभी गारंटीयों के पूरे होने की गारंटी है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड गबन, वसूली और भ्रष्टाचार का है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की वोट बैंक पॉलिटिक्स के सख्त खिलाफ है. कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती है, जबकि भाजपा एक समान रूप से विकास की नीति में भरोसा करती है. बीजेपी अपिजमेंट पॉलिटिक्स में नहीं बल्कि सबका साथ और सबका विकास में विश्वास रखते हैं. पिछले 10 साल में अगर 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, तो उसमें हिंदू भी हैं और मुसलमान भी हैं।

कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर- अनुराग ठाकुर

अगर 4 करोड़ पक्के आवास, 13 करोड़ नल से जल, 12 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, 60 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज और 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है, तो उसमें कोई भेदभाव नहीं हुआ है. सभी को जनसंख्या के अनुपात से समान रूप से लाभ मिला है. कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति आपके संतानों को न देकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है,  इसीलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

हिमाचल में आज बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी, सेब और गेंहू पर बड़ा संकट, किसान-बागवानों की बढ़ी बेचैनी, एक मई से साफ होगा मौसम…

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने आज फिर से करवट बदली है। शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह से घने बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, कुल्लू, चंबा और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी। प्रदेश में बीते तीन-चार दिन से हो रही बारिश-बर्फबारी की वजह से तापमान में कमी के बाद ऊंचे क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है।

सेब पर पड़ी मौसम की मार
मौसम का असर सीधे सेब की फ्लावरिंग पर पड़ रहा है।
प्रदेश में 6500 फीट से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से सेब की अच्छी फ्लावरिंग नहीं हो पा रही। अच्छी फ्लावरिंग व सेटिंग के लिए औसत तापमान 14 डिग्री के आसपास जरूरी होता है। मगर अधिक ऊंचे क्षेत्रों में यह 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। ओलावृष्टि बरपा रही कहर, मुश्किल में बागवान इसी तरह बीते तीन-चार दिनों के दौरान ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। शिमला और मंडी के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कई क्षेत्रों में तो ओलावृष्टि से सेब के पेड़ की टहनियों को नुकसान और पत्तियां तक झड़ गई है। इसी तरह मंडी, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में गेंहू की पक कर तैयार फसल पर संकट मंडरा रहा है। प्रदेश में एक सप्ताह से मौसम खराब बना हुआ और बीच बीच में बारिश हो रही है। आज और कल भी बारिश का पूर्वानुमान है। इससे किसान गेंहू की तैयार फसल की कटाई नहीं कर पा रहा है। अप्रैल महीने कल खत्म होने जा रहा है। फिर भी गर्मियों के दिनों में बर्फबारी से हर कोई हैरान है।

एक मई से साफ होगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो कुछेक स्थानों पर भारी बारिश
और अन्य क्षेत्रों में सामान्य बारिश होगी। कल से वेस्टर्न
डिस्टरबेंस (WD) थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर कल
भी कुछेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। एक मई से
मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है।

क्या आपने खाए हैं कॉकटेल मोमोज? सीक्रेट मसालों से होते हैं तैयार, कमाल का होता है स्वाद

दिल्लीः जब भी आप दिल्लीवासियों से उनका फेवरेट स्ट्रीट फूड पूछेंगे, तो उनके मुंह से सबसे पहला नाम निकलता है मोमोज का दिल्ली की हर एक गली और सड़क पर आपको मोमोज की स्टॉल देखने को मिल जाएंगे. जहां आपको कई वैराइटी के मोमोज खाने के लिए मिल जाएंगे. कहीं झोल मोमोज तो कही चॉकलेट मोमोज लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने इन सबको पीछे छोड़कर लोगों के लिए मोमोज की ऐसी वैरायटी लेकर आए हैं. जोकि दिल्ली में आपको कहीं भी खाने को नहीं मिलेगी तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये मोमोज। दरअसल सुभाष नगर में बिग मोमो नाम की एक दुकान है. इस दुकान के मैनेजर राहुल ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते वक़्त बताया कि इनकी दुकान पर आपको कई अलग अलग वैरायटी के मोमोज खाने को मिल जाएंगे. जिसमें रोगन जोश मोमोज , बटर चिकन मोमोज जैसे कई मोमोज शामिल हैं. लेकिन इनकी दुकान का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज़्यादा बिकने वाला मोमोज हैं कॉकटेल मोमोज, जोकि आपको पूरी दिल्ली में आपको सिर्फ़ इन्हीं की दुकान पर खाने को मिलेगे।

ख़ास हैं यह मोमोज
राहुल ने बताया कि यह कॉकटेल मोमोज  बेहद ख़ास हैं, इन्हें बनाने के लिए काफ़ी मसालों का यूज़ किया जाता है. जोकि इनके सीक्रेट मसाले हैं, उन्होंने बताया कि इस मोमोज को बनाने के लिए मेयोनेज और शेजवान सॉस का यूज किया जाता है. इनके यहां कॉकटेल मोमोज में आपको वेज, पनीर, सोयाबीन और चिकन मोमोस की वैरायटी मिल जाएगी. पनीर मोमोज की क़ीमत 160 रुपये और चिकन मोमोज की क़ीमत 170 रुपये है.

जानें टाइम और लोकेशन
इनकी दुकान की टाइम की बात करें तो इनकी दुकान दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक खुली रहती है. वहीं लोकेशन की बात करें तो इनकी दुकान सुभाष नगर में स्थित ह.  जिसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन टैगोर गार्डन है।

सुबह-सुबह किचन में रहती है हड़बड़ी? 10 मिनट में बनाएं इंस्‍टेंट स्‍पंजी इडली, शेफ ने शेयर किया कमाल का ट्रिक

Instant Rawa Idli: अगर आप भी साउथ इंडियन डिश के शौकीन हैं और ब्रेकफास्‍ट में इडली खाना पसंद करते हैं तो आप बड़ी आसानी से यहां बताई जा रही रवा इडली की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. वैसे तो इडली साउथ इंडिया का फेमस ब्रेकफास्‍ट रेसिपी है, लेकिन आज यह इतना पॉपुलर हो चुका है कि देश ही नहीं, दुनिया के अधिकतर जगहों पर आपको इडली मिल जाएगी. यह स्‍वाद और सेहत दोनों के लिहाज से काफी पसंद किया जाता है. यह एक फर्मेंटेड फूड है जो आंतों को हेल्‍दी रखने का भी काम करता है. ऐसे में अगर आप इंस्‍टेंट इडली बनाना चाहते हैं और वो भी नरम और स्‍पंजी तो यहां बताए गए तरीके को जरूर ट्राई करें. शेफ अजय चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रवा इडली इंस्‍टेंट डिश की रेसिपी शेयर की है.

रवा इंस्‍टेंट इडली बनाने का तरीका (How to make Rawa idli instantly)
रवा इडली के लिए सामग्री
सूजी दो कप
पानी एक कप
दही एक कप
नमक 1 चम्‍मच
हल्‍दी आधा चम्‍मच
गाजर धनिया एक एक चम्‍मच
घी या कोकोनट ऑयल एक चम्‍मच
उड़द दाल एक चम्‍मच
हिंग एक चुटकी
सरसों के दाने एक चम्‍मच
जीरा एक चम्‍मच
बेकिंग सोडा एक चौथाई चम्‍मच
इडली का बर्तन
इडली बनाने का तरीका
एक बड़े कटोरे में रवा, दही, पानी, नमक आदि मिलाएं. अब इसमें गाजर, धनिया महीन कटा हुआ डालें. आप चाहें तो घोल में हल्‍दी डाल सकते हैं. अब इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर रख दें. अब एक कड़ाही में एक चम्‍मच घी डालकर उड़द दाल, हींग, सरसों का बीज, करी पत्‍ता आदि डालकर अच्‍छी तरह फेंट लें. अब आप इसे 5 मिनट के लिए ढंक कर रखें. अब इ‍डली कुकर के प्‍लेट में घी लगाएं और सारा घोल इसमें डाल लें. इस तरह 10 मिनट के लिए इसे स्‍टीमर पर चढ़ा दें। स्‍वादिष्‍ट और स्‍पंजी इडली बनकर तैयार हो जाएगी. आप इसे गर्मागम चटनी और सांबर के साथ सर्व करें।

लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं : मुख्यमंत्री

-बिकाऊ विधायक को दोबारा न जिताएं, मेरी लड़ाई कुर्सी की नहीं आम व्यक्ति के लिए

-खनन माफिया, भू माफिया व नशाखोरी के खिलाफ लड़ रहा हूं

केलांग (लाहौल):  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को लाहौल स्पीति जिला के दौरे पर केलांग पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं है। आपके विधायक ने अपना ईमान ही नहीं, धर्म भी बेचा है। बिकाऊ विधायक को दोबारा जिताकर नहीं भेजना है। मेरी लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है। मैं खनन माफिया, भू माफिया और नशाखोरी के खिलाफ लड़ रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ रहा हूं। आपके विधायक ने ईमानदारी का चोला पहनकर खुद को राजनीतिक मंडी के बाजार में खुद को बेचा है, उन्हें वोट के जरिये सबक सिखाना है। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह हैं और विधानसभा उपचुनाव में जिस भी उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलेगा, उन्हें जिताना हैं। लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक कभी उनके पास लाहौल, स्पीति व उदयपुर के विकास के लिए नहीं आए। मुख्यमंत्री के नाते मैंने खुद अत्याधिक बजट दिया है, आगे और भी दिया जाएगा। लाहौल स्पीति प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना है, जिसकी 18 साल से अधिक उम्र की सभी गरीब महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हो गए हैं। एक साल में 18000 रुपये मिलेंगे, आपके केलांग से ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि की शुरूआत हुई और बावजूद इसके यहां के विधायक बिक गए।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का भी है। भाजपा ने वोट के जरिये बनी सरकार को नोटों के दम पर गिराने और मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की साजिश रची है, चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें सबक सिखाना है। सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू कर दिया है ताकि प्रदेश के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। लाहौल स्पीति से आपने कांग्रेस का विधायक जिताकर भेजना है, चुनाव परिणाम के बाद वह फिर केलांग आएंगे। सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है। लाहौल स्पीति जिला सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

कांग्रेस उम्मीदवार के लिए संभावित पैनल तैयार

कांग्रेस पार्टी ने लाहौल स्पीति में उम्मीदवार घोषित करने के लिए संभावित नामों का एक पैनल तैयार किया है। जिसमें जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, रतन बौद्ध, दोरजे लारजे, पूर्व विधायक रधुवीर ठाकुर, कुंगा बौद्घ और रपटन बौद्ध इत्यादि शामिल हैं। अंतिम निर्णय कांग्रेस हाईकमान करेगा।

Mandi Lok Sabha Elections: कंगना रनौत पर बरसे विक्रमादित्य बोले-इम्पोर्टिड चीजों की एक्सपाइरी हो जाती है

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने वोकल फॉर लोकर का नारा देकर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर जुबानी हमला बोला है. मंडी जिला के जोगिंद्रनगर और पधर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इम्पोर्टिड चीजों की एक्साइरी हो जाती है, इसलिए लोकल चीजों पर ही विश्वास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसे प्रत्याशी बनाया है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

आपदा के समय में प्रदेश के लोगों के साथ कौन खड़ा था, इसका सभी को पता है और इसका जबाव प्रदेश की जनता खुद देगी. उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि मंडी संसदीय क्षेत्र को देश का सर्वश्रेष्ठ संसदीय क्षेत्र बनाना है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बरोट के पास से प्रस्तावित भुभुजोत टनल के निर्माण को वह अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे. आज भी वह जब केंद्रीय मंत्रियों से मिलते हैं तो उनके समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हैं, लेकिन सांसद बनने के बाद वह ज्यादा गंभीरता से इस विषय को सदर के भीतर उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भुभुजोत टनल के बन जाने से मंडी और कुल्लू जिलों में आपसी दूरी कम होगी और सामरिक दृष्टि से यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भी है.

भागना उनके डीएनए में नहीं है

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनौती से भागना उनके डीएनए (DNA) में नहीं है. जब भी उन्हें कोई चुनौती दी गई उसका उन्होंने पूरी तरह से डटकर मुकाबला किया है। चुनाव लड़ने का निर्णय उन्होंने इसी कारण लिया ताकि अपने लोगों के साथ लगातार संवाद कायम रह सके. कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं और कांग्रेस का कार्यकर्ता हर बार की तरह इस बार भी पूरी मेहनत के साथ मैदान में जीतने के लिए मुकाबला करेगा.

आज का राशिफल, 29 अप्रैल 2024 : वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों को मिलेगा सिद्ध योग का फायदा, देखें क्या कहते हैं आपके सितारे

Aaj Ka Rashifal 29 April 2024: आज का राशिफल 29 अप्रैल दिन सोमवार को चंद्रमा गुरु ग्रह की राशि धनु पर संचार कर रहे हैं। साथ ही मेष राशि में सूर्य, शुक्र और गुरु की युति से त्रिग्रही योग भी बन रहा है। त्रिग्रही योग के साथ रवि योग, सिद्ध योग और पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। ग्रह-नक्षत्र के इस बदलाव से वृषभ राशि वालों को कामकाज में अच्छे नतीजे मिलेंगे और कन्या राशि वालों को खूबसूरती और उत्साह से काम करने का मौका मिलेगा। वहीं मिथुन राशि वालों को खानपान पर भी ध्यान देना होगा। ग्रहों की स्थितियों के बीच सोमवार का दिन मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

मेष राशिफल: पैसा कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे।

मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आज आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिसमें आपको पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेना होगा। आपको अपने काम में सफलता मिलेगी और अच्छा मुनाफा भी होगा। बिजनस में भी आपको पैसा कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे। लव पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे और अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ सुखद और प्यार भरे पल भी बिता पाएंगे। आज आपको दिन भर प्रसन्नता और सफलता मिलेगी, इसलिए काम में जोश और उत्साह बनाए रखना चाहिए। आज आपको अपने सपने पूरे करने का अच्छा अवसर मिलेगा इसलिए आपको लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करें और कच्चे चावल में तिल मिलाकर दान करें।

वृषभ राशिफल: कामकाज में अच्छे नतीजे मिलेंगे

वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामकाज में अच्छे नतीजे मिलेंगे और उद्देश्यों को हासिल करने में सफल रहेंगे। आज आपके लिए नए काम की शुरुआत हो सकती है और आप अपनी कार्यकुशलता से उसे पूरा भी कर सकते हैं। आपको अपने काम में धैर्य और संयम बनाए रखने की जरूरत है। साथ ही सोच और व्यवहार सकारात्मक रखने की जरूरत है। आपको अपने काम पर ध्यान देने के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। पैसों के लिए भी आज का दिन बहुत शुभ रहेगा। आज आपके व्यापार में नई योजनाएं शुरू करने का समय है और आपको अपनी मेहनत से अधिक पैसा कमाने का मौका मिलेगा। प्रियजनों और परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए काफी आरामदायक रहेगा।

आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत करें और शिवलिंग की प्रदोष काल में पूजा करें

मिथुन राशिफल: आपको विचारों पर ध्यान देना होगा।

मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन थोड़ा असहज हो सकता है। आपको काम में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। साथ ही आपको विचारों पर ध्यान देना होगा और सावधानी से काम करना होगा। आपको अपने आसपास के लोगों से दूर रहना पड़ सकता है। पैसों से जुड़े मामलों को लेकर भी सावधान रहना होगा। आज आपको स्वास्थ्य, विशेषकर अपने खान-पान पर भी ध्यान देना होगा। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है और इससे आपका मन शांत भी रहेगा। जीवनसाथी के साथ संवाद बनाए रखना होगा और उनका समर्थन करना होगा। आपको अपने सपनों और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

आज भाग्य 69% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद चंदन का तिलक लगाएं और भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल दें।

कर्क राशिफल: ऑफिस की राजनीति से दूर रहें।

कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन शुभ रहेगा। आप अपने काम में सफल होंगे और आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे। कारोबार में भी अच्छी प्रगति का मौका मिल सकता है। रिश्तेदारों से विवाद हो सकता है, इसलिए अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें। नौकरीपेशा जातकों को आज ऑफिस की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। मनोरंजन पर धन खर्च करना पड़ सकता है लेकिन सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।

आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार को प्रदोष काल में शिवलिंग पर शहद की धारा अर्पित करें।

सिंह राशिफल: खानपान पर विशेष ध्यान दें।

सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, आपको खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और स्वस्थ आहार खाना चाहिए। आपको जीवन की स्थिति पर भी ध्यान देना होगा और भविष्य के लिए निर्णय लेना होगा। परिवार और दोस्तों का समर्थन लेना चाहिए और अपनी समस्याओं को उनके साथ साझा करना चाहिए। आपको बिजनस में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको निवेश के प्रति सचेत रहना चाहिए अन्यथा धन हानि हो सकती है। आज आपको जल्द ही अपने प्रेमी से अपने रिश्ते के बारे में बात करने की जरूरत पड़ सकती है।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर तिल व जौ अर्पित करें, साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें।

कन्या राशिफल: उत्साह से काम करने का मौका मिलेगा।

कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको दैनिक कार्यों पर खूबसूरती और उत्साह से काम करने का मौका मिलेगा। सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी, सेहत को नजरअंदाज करेंगे तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको रिश्तेदारों से कोई खास उपहार मिल सकता है और आपका वैवाहिक जीवन भी बहुत प्रेमपूर्ण रहेगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे और अधिकारियों द्वारा आपके काम की सराहना भी होगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज अच्छी खबर सुनने का मौका मिल सकता है। बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। माता पिता के आशीर्वाद से आपके कई काम पूरे होंगे और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

आज भाग्य 97% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखें और 21 बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग अर्पित करें।

तुला राशिफल: बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखें।

तुला राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन अनुकूल नहीं रहेगा। आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको कामकाज में सावधानी बरतने की जरूरत होगी। आज सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होगा अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका दिन पार्टनर के साथ बहुत अच्छा बीतेगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे, जिसकी वजह से परेशान हो सकते हैं। बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी अन्यथा कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। कोई भी कार्य अति उत्साह में ना करें अन्यथा आपको गलत समझा जा सकता है।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव को आटे, घी, शक्कर से बनी चीज का भोग लगाएं।

वृश्चिक राशिफल: आपको खुशी और संतुष्टि मिलेगी।

वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन मध्यम फलदायी रहेगा। अपने दैनिक कार्यों में कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ सकती है, अनावश्यक तनाव और चिंताओं से बचें और खानपान का ध्यान रखें। आज आपको किसी दोस्त से कुछ खास गिफ्ट मिल सकते हैं, जिससे आपको खुशी और संतुष्टि मिलेगी। दांपत्य जीवन में प्रेम और रिश्तों में मधुरता बढ़ सकती है। अपने काम में लगन और मेहनत से आप अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा और आप भी धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखें और शिव चालीसा का पाठ करें।

धनु राशिफल: विरोधियों से सावधान रहना होगा।

धनु राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने सभी कार्यों में सफलता मिलेगी लेकिन विरोधियों से सावधान रहना होगा। आपको किसी पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए और हर बात पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। आप शांत रहकर अपने परिवार के साथ विवादों से बच सकते हैं अन्यथा क्रोध आपके काम बिगाड़ सकता है। आपको पैसों की कमी महसूस हो सकती है इसलिए अपने खर्चों पर ध्यान देना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को आज पढ़ाई से छुट्टी लेनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन होने की आशंका बन रही है।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव की पूजा करने के बाद किसी जरूरतमंद को चावल का दान करें।

मकर राशिफल: व्यापार में धन कमाने के कई रास्ते मिलेंगे।

मकर राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने का मौका मिल सकता है, जिसमें आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। शेयर बाजार में निवेश से आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। व्यापार में धन कमाने के कई रास्ते मिलेंगे और आप अपने काम में सफलता हासिल करेंगे। आज का दिन आपके लिए रोमांस से भरा रहेगा, पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जा सकते हैं और उनके साथ सुकून भरे पलों का आनंद उठा सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए और नियमित व्यायाम भी करते रहना चाहिए।

आज भाग्य 76% आपके पक्ष में रहेगा। प्रदोष काल में शिवलिंग की पूजा करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

कुंभ राशिफल: किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें।

कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आपके मन में कई तरह के विचार आ सकते हैं, जो आपको परेशान कर सकते हैं। पारिवारिक मामलों से आप परेशान रह सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप इन समस्याओं का समाधान खोजने के लिए परिवार के सदस्यों से बात करें। नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे और आर्थिक मामलों में आपको फायदा होगा। आज आप अपनी इच्छा अनुसार खर्च कर सकते हैं और अपनी कमाई से संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप अपने खर्चों की योजना बना लें ताकि आने वाले दिनों में आपको किसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते हैं।

आज भाग्य 93% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और मंदिर में त्रिशूल दान करें।

मीन राशिफल: अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे।

मीन राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आज आपको कुछ निराशाजनक घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। आज का दिन आपके लिए काम से भरा रहेगा, इसलिए जल्दबाजी में काम करने से बचें। आपको स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा और जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग करेंग। नौकरीपेशा लोग आज अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे। माता पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनकी मदद से कई कार्य पूरे होंगे।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें और शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।