भराड़ीघाट के नमन ने पास की सीडीएस परीक्षा, देशभर में हासिल किया 14वां रैंक

सोलन,अर्की : साेलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भराड़ीघाट के कालर-जेरी गांव के नमन कुमार ने सीडीएस परीक्षा में देशभर में 14वां रैंक हासिल किया है। नमन के पिता नरेंद्र कुमार भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और माता ममता वर्मा गृहिणी हैं। नमन ने परीक्षा को अपने पहले प्रयास में ही  पास किया है। नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़ी बहनों शालिनी व वर्षा के मार्गदर्शन को दिया है। नमन ने यह उपलब्धि बिना किसी विशेष कोचिंग के प्राप्त की है। नमन कुमार अब भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर सेवाएं देंगे।

Cyber Fraud: साइबर ठगों ने गृह मंत्रालय के नाम पर हिमाचल के कई स्कूलों को भेजे नोटिस, जानिए पूरी ख़बर ?

शिमला: साइबर ठग अब गृह मंत्रालय के नाम पर फर्जी नोटिस भेजकर शिक्षण संस्थानों से संवेदनशील जानकारी मांग रहे हैं। मंडी जिले के छह स्कूलों को ऐसे नोटिस मिले हैं। नोटिस में विद्यार्थियों का नाम, फोटो और जानकारी मांगी गई है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों के फोटो, उनके नाम सहित अन्य जानकारियों का इस्तेमाल साइबर अपराधी बाल यौन शोषण, साइबर अश्लीलता में कर सकते हैं। ऐसी सामग्री तैयार कर इसके बदले फिरौती भी मांग सकते हैं। मामला जानकारी में आते ही साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने भी नोटिसों से सावधान रहने को कहा है। बताया गया है कि मंत्रालय या सरकारी एजेंसियों के नोटिस शिक्षण संस्थानों के बजाय पहले विभाग के पास आते हैं। जिन स्कूलों के पास ऐसे नोटिस सीधे आए हैं, वे सचेत रहें। विभाग से संपर्क कर नोटिस की पुष्टि करें। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि बेशक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंटरनेट जगत को नए आयाम तक पहुंचाया है, लेकिन सुविधा के साथ इससे साइबर अपराधी भी बढ़े हैं। किसी के साथ अपनी निजी जानकारियां साझा करने से बचना चाहिए।मंडी जिले के शिक्षण संस्थानों ने संपर्क कर गृह मंत्रालय और सरकारी एजेंसियों के नाम नोटिस आने की बात कही है। नोटिस में बच्चों से जुड़ीं जानकारियां मांगी गई हैं। पड़ताल करने पर नोटिस फर्जी पाए गए हैं। उनमें लिखी शब्दावली वैसी ही थी, जैसे किसी मंत्रालय या एजेंसी से आती हो। 

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय चुनाव समिति बिना बैठक के ही तय करेगी कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी केंद्रीय चुनाव समिति बिना बैठक के ही तय करेगी। गुरुवार को नई दिल्ली में प्रस्तावित बैठक टल गई है। अब प्रदेश कमेटी की ओर से भेजे नामों को ही फाइनल किया जाएगा। कांगड़ा संसदीय सीट से विधायक रघुवीर बाली, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, करण पठानिया और संजय चौहान के नाम पर मंथन चल रहा है। हमीरपुर संसदीय सीट से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को मैदान में उतारने की चर्चाए हैं। छह विधानसभा उपचुनाव को लेकर मई के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस किसी विधायक को प्रत्याशी बन सकती है। पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने यह रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री भी इस बाबत कई बार बयान दे चुके हैं कि कांग्रेस दो विधायकों को मंडी और शिमला से चुनाव लड़ाने के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी चुनाव मैदान में उतारने का फैसला ले सकती है। विधायक रघुवीर सिंह बाली, भवानी सिंह पठानिया, केवल सिंह पठानिया का नाम चर्चा में हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री आशा कुमारी और पार्टी के जिला अध्यक्ष करण पठानिया के नाम पर भी मंथन हो रहा है। उधर, हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी को लेकर पार्टी अभी तक असमंजस में है। हमीरपुर सीट से बीते दिनों पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा का नाम संभावित प्रत्याशी के तौर पर खुलकर लिया जा रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों में कांग्रेस ने अन्य विकल्पों पर भी विचार करना शुरू किया। उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री की बेटी आस्था को प्रत्याशी बनाने की संभावना थी, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इस सीट से अब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें लग रही हैं।

जल्द घोषित किए जाएंगे पार्टी प्रत्याशी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी केंद्रीय समिति की बैठक तय नहीं हुई है। हिमाचल में होने वाले चुनाव में अभी समय है, ऐसे में प्रत्याशी घोषित करने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी। जल्द ही प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ ही मुख्य प्रत्याशी रहेगा। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को वह शिमला संसदीय सीट के तहत कुपवी में चुनाव प्रचार करेंगे।

सीपीएस के दर्जे पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार, प्रदेश सरकार को 8 मई को पक्ष रखने की दी रियायत

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को दिए दर्जे पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए 8 और 9 मई तक का समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अब मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी। लगातार तीन दिन तक चली सुनवाई में याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो गई है। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ अधिवक्ता मामले में पैरवी करेंगे। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश विपिन चंद नेगी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। सरकार की ओर से 23 मई को अदालत में एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें अदालत से गुहार लगाई गई थी कि इस मामले को 8 और 9 मई को सुना जाए। सरकार ने मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त किया है, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार बुधवार को हाईकोर्ट में अपना पक्ष नहीं रख सकी। अदालत ने हलफनामा मंजूर करते हुए कहा कि सरकार 8 मई को अपना पक्ष अदालत में रखे। अदालत में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर की ओर से पेश अधिवक्ता देवेन खन्ना ने डेढ़ घंटे तक मामले में बहस की। उन्होंने अदालत को बताया कि हिमाचल प्रदेश ने 2006 में जो अधिनियम बनाया, वह संविधान के खिलाफ नहीं है। राज्य सरकार ऐसे विषय पर कानून बना सकती है। उन्होंने अदालत को बताया कि सीपीएस को मंत्रियों वाली कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्हें न कैबिनेट रैंक दिया है। सीपीएस निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं। दूसरी ओर याचिकाकर्ता सतपाल सिंह सत्ती की ओर से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह पेश हुए। उन्होंने दलीलें दी कि सीपीएस की नियुक्तियां संविधान के खिलाफ हुई हैं। उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि सीपीएस को जो दर्जा दिया है, उस पर स्टे लगाया जाए, जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया।

सीएम सुक्खू ने मेरे पीछे लगाई CID, हिम्मत है तो जनता के बीच खुद रखें अपना पक्ष: सुधीर शर्मा

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व बाग विधायक रहे सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार उनकी रेकी कर रही है. सुधीर शर्मा ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही पालमपुर में युवती पर हुए हमले के जरिये भी सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा हुए हैं.

धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘’जितने नाके, C.I.D, क्राइम ब्रांच के लोग मेरे पीछे लगा रखे हैं, अच्छा होता…यही सोच प्रदेश की बेटियों के प्रति रखी होती तो आज प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ती. यह तो क्या ख़बर देंगे, परसुक्खू जी मैं आपको इनकी खबर देता रहूँगा.’’गौरतलब है कि हाल ही में पालमपुर में एक युवती पर युवक ने कातिलाना हमला किया था. इस पर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. इसी के जरिये अब सुधीर ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. सुधीर शर्मा लगातार सीएम सुक्खू पर खासतौर पर हमलावर हैं.

 

         “जितने नाक्के, C.I.D, क्राइम ब्रांच के लोग मेरे पीछे            लगा रक्खे हैं अच्छा होता यही सोच प्रदेश की बेटियों            के प्रति रक्खी होती तो आज प्रदेश की क़ानून                   व्यवस्था नहीं बिगड़ती। यह तो क्या ख़बर देंगे पर                    सुक्खू जी मैं आपको इनकी खबर देता रहूँगा।”

धर्मशाला में 2022 के विधानसभा चुनाव में सुधीर शर्मा कांग्रेस की तरफ से जीते थे. लेकिन लगातार उन्हें सुक्खू कैबिनेट से दरकिनार कर दिया गया. फिर 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में सुधीर सहित छह कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी औऱ कांग्रेस का प्रत्याशी हार गया. इस सियासी कांड के बाद हिमाचल में काफी ज्यादा राजनीतिक हलचल हुई थी. बाद में सुधीर सहित छह कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. अब उन्हें ही उपचुनाव में भाजपा ने मैदान में उतारा है।

100 साल जीना है तो शरीर में इन 4 विटामिन की कमी को करें दूर, लंबी उम्र जीने का ये है राज…

Vitamins for long and heathy life: लंबी उम्र सभी चाहते हैं, लेकिन क्‍या हो अगर उम्र तो लंबी हो लेकिन शरीर कमजोर और बीमारियों से भरी हो. ऐसी जिंदगी कोई नहीं चाहता है. लेकिन अगर आप खुद को हेल्‍दी रखना चाहते हैं और बेहतर व लंबी जिंदगी चाहते हैं तो हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और सही डाइट आपके काफी काम आ सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप कुछ विटामिन्‍स को अपने डेली डाइट में शामिल करें और शरीर में इनकी कमी को दूर रखें तो बीमारियां दूर रहेंगी और लंबी उम्र तक आप लाइफ एन्‍जॉय कर सकेंगे. तो आइए जानते हैं कि किन विटामिन की कमी को दूर करने से आप एक बेहतर और लंबा जीवन जी सकते हैं.

लंबी और हेल्‍दी लाइफ के लिए विटामिन(Vitamins For longer life)

विटामिन डी
नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मुताबिक, शरीर में विटामिन डी की कमी से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं मसलन, कैंसर, कार्डियोवैस्‍कुलर डिजीज, डायबिटीज, ब्रेन डिजीज आदि. लेकिन अगर आप विटामिन डी की कमी से खुद का बचा लें तो आप इन बीमारियों से बचे रह सकते हैं और लंबी उम्र जी सकते हैं।

ओमेगा 3 फैटी एसिड
अगर आप डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड को डाइट में रेगुलर शामिल रखें तो ब्रेन और नर्व की समस्‍याएं दूर रहती हैं और इसमें मौजूद DHA, EPA मौत के खतरे को 20 प्रतिशत तक कम कर देता है. यह अलजाइमर, पारकिंसन, बाईपोलर, डिप्रेशन आदि को भी दूर करता है.

मैग्‍नीशियम
मैग्‍नीशियम सबसे अधिक प्‍लांट बेस्‍ट फूड जैसे अनाज, नट्स और सीड्स में मिलता है. इसमें डीएनए रिपेयरिंंग कैपिसिटी होता है जो लंग कैंसर, हार्ट डिजीज जैसे खतरे को 40 प्रतिशत तक कम कर सकता है.

कोलीन(Coline)
कोलीन एक कंडिशनल विटामिन है जिसकी कमी से दिमाग के विकास में परेशानी आने लगती है और यह ब्रेन को डैमेज करने लगता है. यही नहीं, इसकी कमी होने पर लिवर और मसल्‍स डैमेज होने लगते हैं. हेल्‍थलाइन के मुताबिक, महिलाओं को रोज 425 मिलीग्राम और पुरुषों को 550 मिलीग्राम कोलीन की जरूरत पड़ती है जो आपको यंग रखने के काम आ सकती है.

कभी खाया है अरीसा? दूल्हा-दुल्हन के ननिहाल से आती है ये मिठाई, स्वाद लाजवाब, एक महीने नहीं होती खराब….

पलामू (झारखंड). शादी-विवाह में कई मान्यताएं होती हैं. क्षेत्र और परिवेश के अनुसार, कई परंपराएं अगल भी होती हैं. पलामू में भी एक ऐसी ही परंपरा है, जिसके बिना शादी का स्वाद अधूरा माना जाता है. यहां बात एक ऐसी मिठाई की जो दूल्हा-दुल्हन के ननिहाल से आती है. ये मिठाई सिर्फ शादी में ही बनाई जाती है. इसका नाम अरीसा है. स्वाद में जबरदस्त होती है. झारखंड और बिहार में इसकी परंपरा बहुत पुरानी है.

दरअसल, शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में मेहमान कोई न कोई मिठाई लेकर दूल्हा या दुल्हन के घर जरूर आते हैं. वहीं, ननिहाल से आने वाली इस मिठाई की बात कुछ अलग है. इसे बनाने वाली गृहिणी चंपा देवी ने बताया कि ये परंपरा सदियों पुरानी है. जब हम अपने बच्चों का विवाह करते हैं तो मायके से खास मिठाई आती है. इसमें से एक मिठाई अरीसा होती है. इसे हर कोई नहीं बना सकता है, क्योंकि इसे बनाना बेहद कठिन है. इसकी प्रक्रिया लंबी है.

इन सामग्री की जरूरत
आगे बताया कि अरीसा बनाने के लिए अरवा चावल, गुड़, सरसों तेल और मैदा की जरूरत पड़ती है. अगर आप दो किलो चावल का अरीसा तैयार करना चाहते हैं तो लगभग 1.5 किलो गुड़ लेना होगा. थोड़ा सा मैदा. बिना मैदा के भी आप अरीसा तैयार कर सकते हैं, लेकिन वो थोड़ा खाने में ज्यादा क्रंची हो जाता है.

ऐसे होती है तैयार
चंपा देवी ने बताया कि अरीसा बनाने के लिए सबसे पहले अरवा चावल को रात भर के लिए पानी में फूला दें. इसके बाद सुबह उठकर सबसे पहले उसे छान लें. मिक्सर का इस्तेमाल करके इसे पीस लें. ध्यान रहे अगर एक बार में चावल पूरी तरह बारीक न हो पाए तो उसे दोबारा मिक्सी में पीस लें. इसके बाद चलनी से चलाकर पिसे चावल को एक तरफ रख दें. अब आता है गुड़ के पाग करने का समय. गुड़ के पाग करने के लिए 1 किलो गुड़ में एक गिलास पानी की मात्रा की दर से आग पर चढ़ा दें. इसके बाद उसे धीरे-धीरे चलाते रहें. जब पाग पूरी तरह तैयार हो जाए तो उसमें पिसे चावल को थोड़ा थोड़ा करके मिलाते रहें. ध्यान रहे कि कड़ाही को आंच मिलता रहे. पूरा चावल मिलाने के बाद हल्का सा मैदा मिक्स कर दें. जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो कड़ाही को उतार कर मिश्रण को किसी बर्तन में ढककर रख दें. इसके बाद कड़ाही को आग पर चढ़ाकर एक किलो सरसों तेल डाल दें. वहीं, मिश्रण से छोटा गोला बनाकर रोटी की तरह प्लास्टिक पर हाथों से आकर दें. अंत में छानकर निकाल लें. आपका अरीसा तैयार हो गया.

1 किलो चावल से बनेगा 30 पीस
आगे बताया की इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है. गुड़ के बनने के कारण इसका रंग भी भूरा होता है. अगर आप एक किलो चावल का अरीसा बनाते हैं तो 30 पीस अरीसा तैयार हो जाएगा. इसकी एक खास बात ये है कि ये मिठाई लंबे समय तक खराब नहीं होती है. एक बार बनाने के बाद इसे लगभग एक महीना तक खाया जा सकता है।

आज का राशिफल 25 अप्रैल 2024 : मेष, तुला और कुंभ राशि के लिए लाभकारी दिन, गजलक्ष्मी योग से पाएंगे देवी लक्ष्मी की कृपा

Aaj Ka Rashifal 25 April 2024 : गुरुवार 25 अप्रैल का दिन मेष, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। आज चंद्रमा का गोचर विशाखा नक्षत्र से तुला उपरांत वृश्चिक राशि में होने जा रहा है। चंद्रमा के इस गोचर से आज गजकेसरी और शुक्र गुरु की युति से आज गजलक्ष्मी राजयोग भी बन रहा है। आज बुध ग्रह भी अपनी चाल बदलकर मार्गी हो रहे हैं। इन स्थितियों में आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा। जानें आज का राशिफल।

​मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

आज का दिन मेष राशि के लिए लाभकारी लेकिन व्यस्तता से पूर्ण रहेगा। आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में कई जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा। दोपहर बाद आपके पास कुछ काम अचानक से आ सकते हैं जिससे आपको कुछ मानसिक तनाव भी मिलेगा। लेकिन आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मेष राशि के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। आपको आज कमाई के कई साधन प्राप्त होंगे। आपने पूर्व में कोई निवेश किया है तो इसका लाभ भी आज आपको मिल सकता है। कोई पुराना मित्र या परिचित आज आपके काम आ सकता है। आपको आज वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होगी। आज आपके भाई-बहन हर काम में आपका पूरा सहयोग करेंगे।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। चीटियों को आटा डालें और पीले चंदन का तिलक करें।

​वृषभ राशि वालों को परिश्रम और योजना का लाभ मिलेगा।

करियर और कारोबार के लिहाज से आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आज अपने कार्य व्यवसाय में अपनी योजनाओं और परिश्रम का लाभ मिलेगा। नौकरी में आज आपको अपनी योग्यता और कार्यकुशलता के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। कोई पेंडिंग काम जिसे आप करना चाह रहे हैं उसे आज आप किसी मित्र की मदद से पूरा कर सकते हैं। अपने व्यवहार और बातों से आज कार्यस्थल पर आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। आपकी वाक्पटुता से आज आपको फायदा मिलेगा। छात्रों को आज शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने की खुशी होगी।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु के मंदिर में चने की दाल और गुड़ पीले अर्पित कर आएं।

​मिथुन राशि वालों को सावधानी से काम करना होगा।

मिथुन राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा, आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सावधानी से काम करना होगा और अधिकारी वर्ग से कहासुनी से बचना होगा। आपको आज उन लोगों पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा जिन्हें आप अच्छे से नहीं जानते हैं। अगर आपका कोई सरकारी काम अटका है तो सफलता पाने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना होगा। आर्थिक मामलों में आज का दिन आपको लाभ मिलेगा। कहीं आपका पैसा फंसा है तो आपको वह वापस मिल सकता है। कोई खोई हुई वस्तु भी आज आपको मिल सकती है। आपके अंदर आज जोश और उत्साह बना रहेगा लेकिन इन्हें आज अनियंत्रित होने से रोकना होगा। छात्रों को आज मानसिक तनाव से राहत मिलेगी।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव का अभिषेक करें और योग ध्यान करें।

​कर्क राशि वालों को शत्रुओं से सतर्क रहना होगा।

पैसों के मामले में आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा आज तुला उपरांत वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में आपको आज जरूरी काम दिन के पहले भाग में पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। शाम का समय किसी बात को लेकर उलझन और तनाव में बीत सकता है। विरोधियों और शत्रुओं से आपको सतर्क रहने की जरूरत है। सेहत के मामले में भी आज आपको अपना ध्यान रखना होगा। लव लाइफ के मामले में आज आपको प्रेमी की भावनाओं का सम्मान करना होगा नहीं तो उनकी नाराजगी का सामना करना होगा। अगर आप लोन के लिए प्रयासरत हैं तो आज इसमें आपको कामयाबी मिलेगी।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णु चालीसा का पाठ करें और पीला चंदन लगाएं।

​सिंह राशि वालों को सुख साधनों की प्राप्ति होगी।

आज का दिन सिंह राशि के जातकों के प्रभाव और प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाला रहेगा। सुख के साधनों की भी इन्हें आज प्राप्त होगी। आपका मनोबल और आत्मविश्वास आज बढा रहेगा। कारोबार में आपको आज कई अच्छे अवसर मिलेंगे जो लाभ दिलाएंगे। जबकि आज नौकरी में आपको अपनी क्षमता और योग्यता को दर्शाने का मौका मिलेगा और आपके अधिकारी आपकी तारीफ कर सकते हैं। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर आप आज हिस्सा लेंगे। आप काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपका मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक मामलों में आज आप बचत योजनाओं में निवेश करने की सोच सकते हैं।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

​कन्या राशि के जातक अपनी प्रतिभा का लाभ ले पाएंगे।

सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। सितारे कहते हैं कि कन्या राशि के जातक आज अपनी कला और प्रतिभा का लाभ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ले पाएंगे। आप बेबाकी से अपनी बात करने में सक्षम रहेंगे जिससे आपको आज फायदा भी मिलेगा। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। वैसे आपके लिए सलाह है कि आप अपने काम से मतलब रखें और दूसरों के काम में हस्तक्षेप करने से बचें।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद चंदन का तिलक लगाएं एवं भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल दें।

​तुला राशि वालों का सम्मान बढ़ेगा।

आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से होगी जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यदि आपके पारिवारिक रिश्तों में कोई मतभेद था तो वह दूर होगा और खून के रिश्ते मजबूत होंगे। सामाजिक क्षेत्र में आज आपका मान-सम्मान बढेग। आपको आज मित्रों से भी सहयोग मिलेगा। बच्चों को लेकर चल रही आपकी कोई समस्या आज दूर हो सकती है। अपने लिए आज आप कुछ खरीदारी कर सकते हैं। आपकी कोई चाहत जो काफी दिनों से अधूरी है आज पूरी हो सकती है।

आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। गायों को गुड़ खिलाएं और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

​वृश्चिक राशि वालों को आज कुछ नया करने का मौका मिलेगा।

वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आज आपकी रचनात्मक क्षमता बेहतर होगी और आपको कुछ नया करने का मौका मिलेगा। दिन का पहला भाग कुछ उलझन भरा रहेगा लेकिन दोपहर के बाद से समय आपके पक्ष में रह सकता है। आपको आज बिजनस में अच्छी कमाई हो सकती है। जिन लोगों के काम का संबंध विदेश से है आज उनको लाभ का अच्छा अवसर मिल सकता है। आप चाहें तो आज साझेदारी में कोई काम शुरू कर सकते हैं। जो लोग नौकरी बदलने या नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं आज उनको इस संदर्भ में प्रयास अनुसार सफलता मिलने का योग है। छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन भी आज आपका सुखद रहेगा।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें।

​धनु राशि वालों को कानूनी मामलों में सतर्क रहना चाहिए।

धनु राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज सावधानी और सतर्कता से काम लेना होगा। आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको जोखिम लेने से बचना चाहिए। जो लोग विदेश से कारोबार करते हैं या जिनके कारोबार का संबंध विदेश है उनको आज अच्छा मुनाफा हो सकता है। विदेश में शिक्षा और जॉब के लिए प्रयासरत लोगों को भी अच्छा मौका आज मिल सकता है। पारिवारिक जीवन के मामले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा आपको परिवार के सदस्यों से सुख और सहयोग मिलेगा। सितारे कहते हैं कि आज आपको कानूनी मामलों में सतर्क रहना चाहिए, जोखिम लेना नुकसानदायक हो सकता है। किसी विश्वसनीय व्यक्ति से आपको धोखा भी मिल सकता है।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबाण का पाठ करें।

​मकर राशि के जातक बिना मांगे सलाह देने के गलती न करें।

आज का दिन मकर राशि वालों के प्रभाव और वैभव में वृद्धि करने वाला है। धन संबंधी मामलों में किया गया आपका प्रयास आज सफल होगा। आपको अपने कामकाज को लेकर कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनानी होंगी और आप दोस्तों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। आपके लिए सलाह है कि आज आप बिना मांगे किसी को भी कोई सलाह देने की गलती न करें नहीं तो लोग आपको भी लपेटे में ले सकते हैं। संतान पक्ष के मामले में आज का दिन मकर राशि के लिए अनुकूल रहेगा। संतान की सफलता से आपको खुशी मिलेगी। घर परिवार के मामले में आज का दिन आपका सामान्य रहेगा।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं।

​कुंभ राशि वालों को धन का लाभ मिल सकता है।

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ और उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको आज धन संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। जिन लोगों का पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है उनको आज जीत मिल मिल सकती है। बिजनेस करने वाले लोग अपनी कुछ योजनाओं को शुरू कर सकते हैं जो इनके लिए लाभकारी रहेंगे। आपको आज नौकरी में वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से फायदा हो सकता है। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा क्योंकि आपको कार्यक्षेत्र में प्रगति का मौका भी मिलेगा। आप अपनी अच्छी सोच से कोई भी निर्णय लेने में सफल रहेंगे और कुछ महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा कर लेंगे। जो लोग नौकरी में बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं उनको आज दोस्तों की मदद से फायदा होगा।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। श्री शिव चालीसा का पाठ करें, चने की दाल का दान करें।

​मीन राशि वालों की कोई मनोकामना आज पूरी होगी।

मीन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, भाग्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप सभी को जोड़ने में सफल रहेंगे और आपके व्यक्तित्व में भी आपके प्रभाव और निखार आएगा। आपकी कोई मनोकामना पूरी होने से आज आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। किसी शुभ और धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आज यात्रा का भी संयोग बनता दिख रहा है, काम के सिलसिले में आज यात्रा पर जा सकते हैं। मनोरंजक कार्यक्रमों में आज आपकी रुचि बढ़ेगी। व्यापार में अधिक मुनाफा होने से आपका मनोबल और उत्साह आज बना रहेगा।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। सूर्य भगवान की पूजा करें और उगते सूर्य को जल दें।