HP Monsoon Session: आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र

Vidhansabha Monsoon Session 2023: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है जो 25 सितंबर तक चलेगा. यह सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगा. बता दें, यह हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का तीसरा सत्र है, जो हाल ही में राज्य में बारिश के कारण आई आपदा के आसपास होने की संभावना थी.

विधानसभा के मानसून सत्र में हो सकता है हंगामा 
प्रदेश में आई भारी आपदा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार केंद्र से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है, जबकि विपक्ष इसे लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार पर राज्य में हुई तबाही के लिए राहत राशि लेकर केंद्र का एहसान ना मानने की बात कहकर राज्य सरकार को घेरता दिखाई दिया है. ऐसे में आज विधानसभा के मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष का आमना-सामना होने पर प्रदेश में आई आपदा पर हंगामा होने के आसार बने हुए हैं.

IPS Mohit Chawla: SP बद्दी मोहित चावला दफ्तर में क्यों सुनते हैं गुरुबाणी ?

बद्दी : हिमाचल प्रदेश में कई तेजतरार और चर्चित पुलिस अफसर हैं. उन्हीं में से एक हैं आईपीएस मोहित चावला. मौजूद समय में मोहित बद्दी में एसपी हैं. इससे पहले, वह शिमला में पोस्टेड थे. आईपीएस अफसर मोहित चावला (IPS Mohit Chawla) अपने दफ़्तर में बिना जूते पहने और अक्सर गुरुबाणी सुनते रहते हैं. IPS मोहित चावला 2010 बैच के अफसर हैं. उन्होंने News 18 से बातचीत में कई बातें बेबाकी से की. बता दें कि जनवरी में जल्द ही मोहित चावला डीआईजी प्रमोट हो जाएंगे. एसपी मोहित चावला टॉप 50 आईपीएस अफ़सरो में शामिल हैं. लेकिन उनकी एक पहचान ऐसी भी है जो लोगों से थोड़ी छुपी है. वह काफी आध्यात्मिक हैं. मोहित चावला के दफ्तर में आम लोग आए या फिर कोई मीटिंग हो रही है, तब भी हर समय कम आवाज़ में टीवी पर शब्दों के ज़रिए गुरबाणी प्रकाशित होती रहती है. जो कि कानों को सुकून देती है. पांव में ना जूता ना ही चप्पल रहती है. हालांकि, पैर तक किसी की नज़र नहीं जाती लेकिन टेबल के साथ पड़े कहानी बयान कर देते हैं. शायद ही कोई ऐसे आईपीएस अफ़सर हो, जो हिमाचल और यहां तक पंजाब या अन्य किसी राज्य में भी, जिसकी धार्मिक या आध्यात्मिक आस्था हो, और इस तरह के झुकाव की तस्वीर खिंचवाने के लिए नज़र आता है.

मोहित चावला का मानना है कि गुरबाणी से उन्हें पॉजिटिविटी मिलती है. कुशलता और काम करने और निर्णय लेने पर मदद मिलती है. मोहित कहते हैं कि उनके पिता कुल्लू और मां पंजाब के फगवाड़ा हैं. अंबाला में कपड़े का बिज़नेस  पिता करते हैं. साल 2010 में बिना कोचिंग के पहले ही एटेम्पट में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की थी और वह आईपीएस बने थे.

इससे पहले मोहित चावला शिमला में तैनात थे. वह अपने व्यवहार के लिए काफी सराहे जाते हैं. मोहित जब शिमला से ट्रांसफर हुए थे तो कई कर्मचारियों की आंखों में आंसू आ गए थे. वह अपनी बुलेट बाइक में वहां से विदा हुए थे. इससे पहले भी मोहित सोलन, मंडी सहित कई जिलों की कमान संभाल चुके हैं.

प्रभावितों का आरोप : फौरी राहत के नाम पर किया भद्दा मजाक, प्रशासन मांग रहा ढेरों फॉर्मेलिटी

मंडी :  फौरी राहत के नाम पर कुकलाह गांव के प्रभावितों ने उनके साथ भद्दा मजाक करने के आरोप लगाए हैं। सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कुकलाह गांव के प्रभावितों का आरोप है कि जिन लोगों के पास शरीर पर पहने कपड़ों के सिवाय और कुछ नहीं बचा। उन्हें प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मात्र पांच हजार की राशि थमाई है। सुख की सरकार ने ऐसे प्रभावितों के लिए एक-एक लाख के मुआवजे का ऐलान कर रखा है, लेकिन उस एक लाख के लिए प्रभावितों से इतनी ज्यादा फार्मेलिटी पूरी करने को कहा जा रहा है कि पांच हजार रूपए भी उसी पर खर्च हो चुके हैं।
कुकलाह गांव के प्रभावित धर्म चंद और भागीरथ ने बताया कि आपदा के एक सप्ताह बाद जब मीडिया में खबर लगी तब जाकर इन्हें पांच हजार की राशि मिली थी और अब एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई राहत नहीं मिल पाई है। इनसे ऐसे-ऐसे कागजात मांगे जा रहे हैं जोकि घर के साथ ही दब गए हैं, अब उन्हें कहां से लेकर आएं। इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन्हें जल्द से जल्द उचित मुआवजा अदा किया जाए।

बीते दिनों आई आपदा में कुकलाह गांव में 12 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए थे। सैंकड़ों लोग घर से बेघर हो गए हैं।  इनके पास अब रहने के लिए कोई स्थान नहीं बचा है। प्रभावित गीता देवी और फते राम ने बताया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से जो तिरपाल दिए गए हैं। उनके तंबू बनाकर वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय लोग कुछ मदद कर रहे हैं और कुछ अस्थायी ठीकाने भी बनाए हैं लेकिन सरकार जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाकर घर बनाकर दे।

स्थानीय वार्ड सदस्य पदमा देवी ने बताया कि प्रभावितों को मात्र 5-5 हजार की फौरी राहत दी गई है, जोकि किसी भी लिहाज से उचित नहीं है। प्रभावितों के पास कुछ भी शेष नहीं बचा है। सरकार व प्रशासन से अनुरोध है कि प्रभावितों को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जाए और जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए।

वहीं, जब इस बारे में एसडीएम (SDM) बालीचौकी मोहन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रभावितों की यथासंभव मदद की जा रही है। फौरी राहत की राशि पूरे मुआवजे से काटी जाती है। यदि फौरी राहत कम मिली है तो बाद में मिलने वाले मुआवजे में यह एडजेस्ट होती है। नियमों के तहत सारी औपचारिकताएं पूरी करके जल्द ही सारा मुआवजा दे दिया जाएगा। प्रभावितों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।

HPSDMA 1 से 15 अक्तूबर तक समर्थ कार्यक्रम करेगा आयोजित

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी समर्थ कार्यक्रम के 13वें संस्करण का आयोजन 01 से 15 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। समर्थ के अंतर्गत राज्य स्तर (state level) पर प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं के अलावा जिला स्तर पर नुक्कड़ नाटक, मेमोरी वाक सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2 अक्तूबर 2023 को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में मानसून से संबंधित आपदा से निपटने और भूस्खलन, (landslide) भूकंप, (Earthquake,) आग, (Fire) हवा आदि जैसे खतरों से निपटने के लिए सुरक्षित समाधानों को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समर्थ-2023 के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों (Educational institutions) में 13 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे भू-स्खलन, भूकम्प, आगजनी, फ्लैश फ्लड (flash flood)  जैसे खतरों से निपटने के लिए मॉकड्रिल (Mock drill) आयोजित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त 01 से 09 अक्तूबर तक आपदा जागरूकता संबंधी नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग और पोस्टर बनाना  इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त एचपीएसडीएमए ( HPSDMA) द्वारा शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 12 से 14 अक्टूबर तक एक प्रदर्शनी का आयोजन करवाया जाएगा। प्रदर्शनी में प्राधिकरण की विभिन्न नवाचार, सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण गतिविधियां, बचाव उपकरणों और आपदा प्रबंधन से संबंधित आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान सीपीआर (CPR) तकनीक, अग्निशमन यंत्र के उपयोग इत्यादि विभिन्न जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने स्कूलों को स्कूल आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार करने में मदद करने के लिए स्कूल सेफ्टी मोबाइल ऐप (Safety Mobile App) भी विकसित किया है। मोबाइल ऐप का उद्देश्य है मॉकड्रिल के संचालन सहित स्कूल स्तर पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी गतिविधियों के दस्तावेज तैयार करना और कमियों की पहचान कर उनमें सुधार की संभावनाओं को बताना है। इस पहल का लक्ष्य 13 अक्तूबर, 2023 तक मोबाइल ऐप के माध्यम से आपदा प्रबंधन योजना की तैयारी का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। स्कूल सेफ्टी मोबाइल ऐप एंड्राइड और आईओएस (IOS) दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने में भागीदारी और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल आपदा प्रबंधन योजना को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत शीर्ष प्रविष्टि (Top Entry) को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और अगली 3 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों प्रत्येक को 50,000 रुपये और 6 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों प्रत्येक को 30,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इस पुरस्कार राशि का उपयोग स्कूलों के मौजूदा आपदा प्रबंधन ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए किया जाएगा। विजेताओं को शिमला में 12 अक्तूबर को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा केवल 30 सितम्बर, 2023 तक स्कूलों द्वारा तैयार की गई आपदा प्रबंधन योजनाओं को पुरस्कार के लिए शामिल किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ विजय कुमार से मोबाइल नंबर 9459255230 पर संपर्क कर सकते हैं।

जालंधर के युवक की हिमाचल में भागसूनाग वाटरफॉल के करीब पानी में बहने से मौत

धर्मशाला : एक पल पहले ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे पहले दोस्त ने पानी (Water Flow) के तेज बहाव को पार किया था, दूसरा भी ठीक वैसे ही दूसरी तरफ पहुंच जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पानी में पंजाब के युवक का हाथ छूटते ही जीवन की डोर भी हाथ से  छूट गई। करीब 40 मिनट बाद पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसूनाग झरने (#BhagsuNagwaterfall) में पंजाब के एक युवक के बहने का वीडियो रविवार को सामने आया है। अचानक ही झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। इसी बीच दोस्तों की टोली को दूसरे छोर से रेस्क्यू (Rescue) करने की कोशिश की गई। वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक को हाथ पकड़कर रेस्क्यू कर लिया गया, हालांकि बहने वाले युवक ने भी रेस्क्यू कर रहे व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया था, लेकिन हाथ अचानक ही छूट गया। बता दे कि पंजाब के युवको की टोली भागसूनाग वाटर फॉल में नहाने उतरी थी।

घटना शनिवार की है। घटनास्थल से डाउन स्ट्रीम (Down stream) में पंजाब (Punjab) के जालंधर के रहने वाले 32 वर्षीय पवन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार का शव बरामद कर लिया गया।

उधर मीडिया से बातचीत के दौरान कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को घटना के 40 मिनट बाद ही पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया था।

सुनो “सुख की सरकार”, नाहन मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेपरेटर के नहीं टैंडर, खाते में 52 लाख…

नाहन : डॉ. वाईएस नाहन, 17 सितंबर : डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज (YSPMC) में बेशकीमती ‘रक्त’ का इस्तेमाल सही मायनों में नहीं हो रहा। रक्तदाताओं द्वारा डोनेट ब्लड (Blood) के तीन कंपोनेंट ( Blood Component) बर्बाद हो जाते हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेपरेटर (Blood Separator) की दरकार थी। मेडिकल कॉलेज (YSPMC) में बेशकीमती ‘रक्त’ का इस्तेमाल सही मायनों में नहीं हो रहा। रक्तदाताओं द्वारा डोनेट ब्लड (Blood) के तीन कंपोनेंट ( Blood Component) बर्बाद हो जाते हैं।  इसके लिए मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेपरेटर (Blood Separator) की दरकार थी। इसके बाद जून के आखिर में एनएचएम (NHM) के तहत रोगी कल्याण समिति (Rogi Kalyan Samiti) को 52 लाख की राशि भी मंजूर हो गई थी, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि 2-3 महीने से टैंडर की फाइल इधर से उधर भटक रही हैं। बजट उपलब्ध होने के बावजूद भी टैंडर नहीं किए जा रहे।

मौजूदा में डेंगू (Dengue) का प्रकोप भी चल रहा है। इस बीमारी में रोगी को प्लेटलेटस (Platelets) की जरूरत होती है। यदि समय रहते ब्लड सेपरेटर का इंतजाम कर लिया जाता तो इस समय मेडिकल कॉलेज को अपने स्तर पर भी प्लेटलेटस उपलब्ध हो सकते थे।

दीगर है कि ब्लड सेपरेटर न होने के कारण मरीजों को प्लाज्मा व प्लेटलेटस के लिए चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता है। रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं, प्लेटलेटस व प्लाज्मा सहित कई जीवन रक्षक घटक होते हैं। सेपरेटर के माध्यम से घटकों को अलग किया जाता है। रोगी की बीमारी के मुताबिक ही रक्त का घटक उसे उपलब्ध करवाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि व्यस्कों के अलावा बच्चों में भी प्लेटलेटस की बीमारी काफी सामान्य हो चुकी है। हाल ही में डेंगू के दर्जनों मामले सामने आए थे। इसी कारण बकरी के दूध की डिमांड के साथ-साथ कीवी की मांग भी बढ़ गई। इसी बीच मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक संजीव सिंह ने कहा कि ब्लड सेपरेटर की खरीद का मामला संज्ञान में नहीं है। इस बारे मेडिकल अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है।

उधर, मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. नवीन गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में सेपरेटर की परचेज का मामला करीब एक महीना पहले आया था। इसके बाद ई-टैंडर को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-टैंडर साइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

मंडी में टोल प्लाजा के कर्मचारी बनकर अमृतसर के पास सब्जी से भरी जीप उड़ा ले गए शातिर

मंडी : जनपद की बल्हघाटी के घट्टा गांव निवासी ओम प्रकाश के साथ अमृतसर के पास भयंकर वाली लूटपाट हुई है। रात के अंधेरे में तीन शातिर ओम प्रकाश की सब्जी से भरी जीप को उड़ा ले गए। घटना शनिवार देर रात ढाई बजे अमृतसर से पहले आने वाले टोल प्लाजा के पास घटी है। … Read more

18 से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सर्वदलीय बैठक…

शिमला : हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र से पहले विधानसभा सचिवालय में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पक्ष-विपक्ष में प्रदेश हित के मुद्दे उठाने की अपील की है। सोमवार की कार्यवाही दो बजे से शुरू होगी जो सात बजे तक चलेगी। शोक उदगार के बाद प्रश्नकाल होगा। उसके बाद दो विषय चर्चा के लिए लाये गए है, जिसमे मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश में आई आपदा पर चर्चा का विषय लाया गया है। उन्हे उम्मीद है कि दोनो दल सार्थक चर्चा करेंगे सभी को समान समय पर दिया जाएगा, जिससे प्रदेश हित के विषयों को उठाया जा सके।

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है जिसमें प्रदेश को और ज्यादा मदद की दरकार है। उन्हें उम्मीद है कि विपक्ष सार्थक चर्चा के बाद इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में सरकार का सहयोग करेगा, जिससे प्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से और मदद मिल सके। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में सरकार के पिछले 9 महीने के फैसलों को उठाया जायेगा। आपदा में जिन लोगों ने घर गवा दिए उनके लिए सरकार के पास क्या योजना है? सड़के बंद पड़ी है। इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होंगी। संस्थानों को बंद करने का मामला सदन में उठाया जाएगा। लोकहित के मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे। इसलिए विपक्ष को सदन में ज्यादा मौका मिलना चाहिए।

Hartalika Teej 2023: 4 शुभ संयोग में हरतालिका तीज आज, जानें मुहूर्त, मंत्र, पूजन सामग्री, व्रत और पूजा विधि

Hartalika Teej 2023: अखंड सौभाग्य की हरतालिका तीज आज 18 सितंबर सोमवार को मनाई जा रही है. पति के दीर्घायु होने और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से हरतालिका तीज का व्रत सुहागन महिलाएं रखती हैं. माता पार्वती की तरह ही युवतियां भी मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रख सकती हैं. य​ह निर्जला व्रत होता है, जो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा विधि विधान से करते हैं. आइए जानते हैं हरतालिका तीज के पूजा मुहूर्त, पूजन सामग्री, व्रत, पूजा विधि और शुभ संयोग के बारे में.

4 शुभ संयोग में हरतालिका तीज 2023
काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, इस साल की हरतालिका तीज पर 4 शुभ संयोग बने हैं. पहला संयोग यह है कि हरतालिका तीज के दिन सोमवार है, जो भगवान शिव की पूजा का दिन है. मनोवांछित जीवनसाथी की कामना के लिए सोमवार का व्रत रखा जाता है और ​शिव पूजा की जाती है. इसके अलावा आज इंद्र योग सुबह से लेकर पूरी रात तक है, वहीं रवि योग दोपहर से रात तक है, हरतालिका तीज पूजा के समय शुभ स्वाती नक्षत्र है.

हरतालिका तीज 2023 पर बने शुभ संयोग
रवि योग: दोपहर 12:08 बजे से कल सुबह 06:08 बजे तकइंद्र योग: आज प्रात:काल से लेकर कल प्रात: 04:24 बजे तकस्वाती नक्षत्र: आज दोपहर 12:08 बजे से पूरी रात तकआज का शुभ समय: अभिजित मुहूर्त 11:51 ए एम से 12:40 पी एम तक.

हरतालिका तीज 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि का प्रारंभ: 17 सितंबर, सुबह 11:08 बजे सेभाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि का समापन: आज, दोपहर 12:39 बजे तकहरतालिका तीज पूजा का मुहूर्त: आज, शाम 06:23 बजे से रात तक

हरतालिका तीज 2023 की पूजा सामग्री लिस्ट
काली मिट्टी या रेत, एक कलश, लाल और पीले रंग के कपड़े, लाल चुनरी और लाल या हरे रंग की नई साड़ी, सोलह श्रृंगार का सामान, पीला सिंदूर, फूल, माला, शिवजी और गणेश जी के लिए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग, केले के पत्ते, पान का पत्ता, सुपारी, दूर्वा, कुमकुम, पंचामृत, नारियल, चंदन, कपूर, दीपक, फल, जनेऊ, गाय का घी, सरसों तेल, मोदक, लड्डू, बताशा, दही, चीनी, शहद, गंगाजल, गाय का गोबर, पंचगव्य, लकड़ी का एक पटरा या चौकी, मिठाई आदि.

हरतालिका तीज 2023 पूजा मंत्र
1. माता पार्वती का मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।2. गणेश मंत्र: ओम गणेशाय नम:3. शिव मंत्र: ओम नम: शिवाय

Aaj ka Rashifal, 18 September 2023: हरतालिका तीज पर बना गजकेसरी योग का शुभ संयोग, मिथुन, तुला समेत इन राशियों के लिए फायदेमंद

Aaj Ka Rashifal 18 September 2023: सोमवार 18 सितंबर को हरतालिका तीज पर चंद्रमा का संचार भौतिक सुख सुविधाओं के स्वामी शुक्र की राशि तुला में हो रहा है। चंद्रमा तुला राशि और बृहस्पति मेष राशि में होने से आज गजकेसरी योग का शुभ संयोग भी बन रहा है। इसके साथ ही चित्रा नक्षत्र और ऐन्द्र … Read more