शिमला: हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के मानसून सत्र से 14 दिन पहले ही विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इसका आयोजन आज शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला के विल्ली पार्क में होगा। इसमें BJP विधायक दल सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा।
आज की मीटिंग में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा के बीच हो रहे मानसून सत्र के इस बार खूब हंगामेदार रहने के आसार है। BJP सत्तापक्ष पर आपदा के दौरान राहत राशि देने में भाई-भतीजावाद और जिनके घर ढह गए हैं, उन्हें तिरपाल तक नहीं मिलने के आरोप लगाता रहा है।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण अभी भी 150 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। इससे शिमला, कुल्लू और मंडी में सेब, टमाटर, मटर के अलावा किसानों की दूसरी फसलें भी मंडियों तक पहुंचाने से पहले ही खराब हुई है। प्रदेश की अफसरशाही के खिलाफ निरंतर पत्र बम सामने आ रहे हैं और अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे है। मगर, किसी भी पत्र की सरकार ने अब तक जांच नहीं करवाई।
वायरल पत्र को हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा विपक्ष
हालांकि IAS हरिकेश मीणा की शिकायत पर पुलिस ने पत्र वायरल करने वाले को जरूर गिरफ्तार किया है और इसमें संलिप्त लोगों से पूछताछ जारी है, लेकिन पत्र में करोड़ों के लेन-देन के आरोपों की जांच पर सरकार अभी भी मौन है। इसी तरह सुक्खू सरकार ने पिछले सप्ताह फिर से 120 से ज्यादा शिक्षण संस्थान बंद किए है। इन सब मुद्दों और 9 महीने के कार्यकाल में सुक्खू सरकार की नाकामियों के मुद्दे को लेकर आज विपक्ष रणनीति बनाएगा।