Solan : टमाटर ने लगाई सेंचुरी, देशभर में बड़ी डिमांड, सब्ज़ी हुई रसोई से बाहर….

सोलन : इन दिनों सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दामों में इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. इससे टमाटर की फसल लगाने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बता दें कि टमाटर के दाम इन दिनों 80 रूपये से 100 रूपये प्रतिकिलो मिल रहा है तो वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है। अगर बात करे फ्रासबीन 40 से 50 तो वही शिमला मिर्च 40 से 50 रूपये बाजार में बिक रही है।

ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारी मनोहर लाल ने कहा कि बीते दिनों हुई लगातार बारिश के चलते टमाटर की फसल को खासा नुकसान हुआ. इसी वजह से सब्जी मंडी में टमाटर की उपलब्धता कम है. टमाटर की उपलब्धता कम होने की वजह से थोक दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

ऐसे में अब टमाटर के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर भी खासा असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. साल 2023 की शुरुआत से ही बे-मौसम हुई बारिश की वजह से करीब-करीब हर फसल को भारी नुकसान हुआ है. फसलों को हुए नुकसान की वजह से उपभोक्ताओं को इस बारिश से फल और सब्जी की खरीद के लिए अतिरिक्त दाम चुकाने ही होंगे.
हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए आने वाला वक्त भी समस्याओं से भरा रहने वाला है. प्री-मानसून में इस बार जमकर बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो इस बार मॉनसून के दौरान कम बारिश की संभावना है. ऐसे में उन फसलों को कम बारिश के चलते नुकसान होगा, जिन्हें मॉनसून के दौरान ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. सर्दियों के मौसम में न के बराबर हुई बर्फबारी ने सब्जियों और फलों को खासा नुकसान पहुंचाया. अब मानसून के दौरान कम बारिश की संभावना भी किसानों की चिंताएं बढ़ा रही है.

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी के दिन जरुर करें इस कथा का पाठ,जल्द पूरी होंगी मनोकामना

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कहते हैं इस व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही आपकी आय और आयु में वृद्धि होती है। इस दिन व्रत और पूजा के साथ साथ देवशयनी एकादशी की कथा भी जरुर पढ़नी चाहिए। इसके बिना व्रत का अधूरा फल मिलता है। आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी की कथा और महत्व।

देवशयनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Devshayani Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी का व्रत इस बार 29 जून 2023, गुरुवार को रखा जाएगा. देवशयनी एकादशी तिथि की शुरुआत 29 जून को सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 30 जून को रात 02 बजकर 42 मिनट पर होगा. देवशयनी एकादशी के पारण का समय 30 जून को दिन 01 बजकर 48 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 36 मिनट पर होगा

युधिष्ठिर ने पूछा- भगवन्। आषाढ़ के शुक्र- पक्ष में कौन-सी एकादशी होती है ? उसका नाम और विधि क्या है ? यह बतलानेकी कृपा करें। भगवान् श्रीकृष्ण बोले- राजन् ! आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी का नाम ‘शयनी’ है। मैं उसका वर्णन करता हूं। वह महान् पुण्यमयी, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करनेवाली, सब पापों को हरनेवाली तथा उत्तम व्रत है।

आषाढ़ शुक्ल पक्ष में शयनी एकादशी के दिन जिन्होंने कमल-पुष्प से कमल लोचन भगवान् विष्णु का पूजन तथा एकादशी का उत्तम व्रत किया है, उन्होंने तीनों लोकों और तीनों सनातन देवताओं का पूजन कर लिया। हरिशयनी एकादशी के दिन मेरा एक स्वरूप राजा बलि के यहां रहता है और दूसरा क्षीर सागर में शेष नाग की शय्या पर तब तक शयन करता है, जबतक आगामी कार्तिक की एकादशी नहीं आ जाती; अतः आषाढ शुक्ला एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ला एकादशी तक मनुष्य को भली भांति धर्म का आचरण करना चाहिये। जो मनुष्य इस व्रत का अनुष्ठान करता है, वह परम गति को प्राप्त होता है, इस कारण यत्रपर्वक इस एकादशी का व्रत करना चाहिये।

एकादशी को रात में जागरण कर के शङ्ख, चक्र और गदा धारण करने वाले भगवान् विष्णु की भक्तिपूर्वक पूजा करनी चाहिये। ऐसा करनेवाले पुरुष के पुण्य की गणना करने में चतुर्मुख ब्रह्माजी भी असमर्थ हैं। राजन् ! जो इस प्रकार भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले सर्वपापहारी एकादशीके उत्तम व्रतका पालन करता है, वह जातिका चाण्डाल होनेपर भी संसारमें सदा मेरा प्रिय करनेवाला है। जो मनुष्य दीपदान, पलाश के पत्ते पर भोजन और व्रत करते हुए चौमासा व्यतीत करते हैं वे मेरे प्रिय हैं। चौमासे में भगवान विष्णु सोए रहते हैं, इसलिए मनुष्य को भूमि पर शयन करना चाहिए।

शिक्षा विभाग में खत्म हो रहा प्रतिनियुक्ति कल्चर, स्कूलों में 22 कर्मचारियों के आदेश हुए रद्द

शिमला : शिमला जनपद के तहत ऐसे लैब अटेंडेंट (Lab Attendant) और चतुर्थ कर्मचारी वर्ग जो स्कूलों में सेवाएं देने की बजाय सचिवालय और अन्य जगह पर सेवाएं दे रहे हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति (Deputation) को रद्द कर दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक के आदेशों के बाद जिला शिमला की डिप्टी डायरेक्टर ने भी 22 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने को मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। ये कर्मचारी सालों से सचिवालय और अन्य जगहों पर डटे हुए थे। उन्हें तय किए स्टेशनों में ही तुरंत प्रभाव से अपनी सेवाएं देनी होगी। शिक्षा विभाग कर्मचारियों और शिक्षकों पर नजर बनाए हुए हैं, जो अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते मनपसंद स्टेशनों में बैठे हैं। बच्चों की पढ़ाई इस वजह से खासतौर पर प्रभावित हो रही है। यह शिक्षक शहर से सटे स्कूलों या शिक्षण संस्थानों में ही सेवाएं दे रही हैं, जबकि जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने से किनारा कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी कह चुके हैं कि शिक्षा विभाग के तहत करीब 400 शिक्षक ऐसे हैं, जो प्रतिनियुक्ति पर बैठे हैं। इन्हें ऐसे स्कूल में जाना होगा जहां पर शिक्षकों की कमी खल रही है। पिछले कल ही कॉलेजों के लिए भी ये आदेश जारी हो चुके हैं। ऐसे में अब शिक्षक शिक्षण संस्थानों में प्रतिनियुक्ति  का कल्चर पूरी तरह से खत्म करने का सरकार मन बना चुकी है।

शिमला के 8 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे डे-बोर्डिंग स्कूल

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला के आठ विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल (Day Boarding School) बनेंगे। इसके लिए जून माह में टैंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  डिप्टी डायरेक्टर शिमला की अध्यक्षता में डे बोर्डिंग स्कूलों की साइट भी फाइनल कर दी गई है। इसमें शिमला शहरी में चार साइट फाइनल की गई है, जिसमें कुसुम्पटी नियर पैराडाइज स्कूल, धामी, भराड़ी नियर रेडिसन होटल, गजेरी सब तहसील ठियोग और सोलह मील एरिया शामिल है। इसके साथ ही अप्पर शिमला में रोहड़ू और रामपुर व कोटखाई शामिल है। इसमें लगभग सभी स्कूलों में साइट फाइनल कर दी गई है खास बात ये है कि एफआरए केस भी क्लीयर है। ऐसे में अब कंपनी के फाइनल होने के बाद इन स्कूलों का निर्माण कार्य भी सरकार जल्द ही शुरू कर सकती है।

कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही हर विधानसभा क्षेत्र में एक डे बोर्डिंग स्कूल बनाने का फैसला किया था, जिसका नाम राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इन स्कूलों में स्टाफ से ले कर अन्य मूलभूत सुविधाएं अन्य स्कूलों से ज्यादा होगी।

स्कूलों में केजी से 12वीं कक्षा तक के बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इन स्कूलों में स्टाफ के रहने के लिए आवासीय सुविधा भी रहेगी। जिला में बनने वाले डे-बोर्डिंग स्कूलों में कई सुविधाएं मिलेंगी। इसमें मैस की व्यवस्था सभी चीजें होंगी।

भारत के सबसे खूबसूरत ग्राउंड पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के 5 मैच, यहां न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

धर्मशाला :  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तबूर से नवंबर के बीच में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले जाएंगें । आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक मैच भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश ओर अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा। 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका ओर क्वालीफायर एक टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला में पांच मैचों के आयोजन से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही हिमाचल फिर से विश्व की तस्वीर बनेगा। उन्होंने कहा कि एचपीसीए द्वारा आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैचों का धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सफलता पूर्वक आयोजन किया जाएगा।

हिमाचल में नौ IAS व नौ HPAS अफसर बदले, रोहन ठाकुर बने HRTC के MD

शिमला : हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 18 अफसरों को बदला गया है। इनमें नौ आईएएस और इतने ही एचएएस अफसर शामिल हैं। मुख्य सचिव ने इस सम्बंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।

आईएएस अधिकारियों में तैनाती का इंतज़ार कर रहे रोहन चंद ठाकुर को एचआरटीसी का एमडी लगाया गया है। इसी तरह मानसी सहाय को श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार की जिम्मेदारी सौंपी है। एमडी एचआरटीसी रहे संदीप कुमार को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति को सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विशेष सचिव शिक्षा पंकज राय को विशेष सचिव योजना के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा शुभ कर्ण सिंह हिम ऊर्जा के सीईओ होंगे।

निदेशक (कार्मिक व वित्त) हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन डॉक्टर अमित कुमार अब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक (कार्मिक व वित्त) होंगे। शिमला के एडीसी शिवम प्रताप सिंह को हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निदेशक (कार्मिक व वित्त) नियुक्त किया गया है। सामान्य उद्योग निगम के एमडी अभिषेक वर्मा शिमला के नए एडीसी होंगे।

वहीं एचएएस अधिकारियों में मिल्कफेड के एमडी भूपेंद्र कुमार शिमला नगर निगम के नए आयुक्त लगाए गए हैं। इस पद का जिम्मा सम्भाल रहे आशीष कोहली को राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव व परिवहन के अतिरिक्त निदेशक होंगे। राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव रहे हमीश नेगी को हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड के एमडी होंगे। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजीव कुमार-2  को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव का जिम्मा मिला है।

हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड के एमडी रहे नरेश ठाकुर परिवहन के अतिरिक्त आयुक्त होंगे। आयुष के अतिरिक्त निदेशक ताशी सन्दूप के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक  का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला के (प्रशासन/प्रोजेक्ट) के जीएम अजित कुमार भारद्वाज हिप्पा के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सम्भालेंगे। हिप्पा की अतिरिक्त निदेशक रहीं ज्योति राणा को शिमला का एडीएम (प्रोटॉकल) लगाया गया है।

सार्वजनिक शौचालय के इस्तेमाल पर स्कूली बच्चों से न लिया जाए शुल्क…

राजगढ़ : पुराने बस स्टैड में नगर पंचायत द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय में विशेषकर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान की जाए। इस आशय की मांग कोठिया जाजर पंचायत के उप प्रधान पवन तोमर ने नगर पंचायत से की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में बच्चे विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, जिनमें से अधिकांश बच्चे गरीब होते हैं जो शौचालय जाने के 10 रुपए अदा नहीं कर पाते हैं।

बता दें कि सार्वजनिक शौचालय को नगर पंचायत द्वारा ठेके पर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा शौचालय के इस्तेमाल की एवज में 5 से 10 रुपए वसूले जाते हैं। दूरदराज गांव से आने वाली छात्राएं पैसे न होने की स्थिति में शौचालय का प्रयोग नहीं कर पाती हैं। पवन तोमर ने नगर पंचायत से आग्रह किया है कि स्कूली बच्चों की इस समस्या के मद्देनजर स्कूल की वर्दी पहने हुए विद्यार्थियों से शौचालय शुल्क न लिया जाए। उधर,नगर पंचायत के सचिव अभिनव ने बताया कि कोठिया जाजर पंचायत के उप प्रधान पवन तोमर की ओर से अच्छा सुझाव आया है। इस बारे शीघ्र की कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।