Home » ताजा खबरें » पूर्व CM जयराम ठाकुर ने किया नए BJP कार्यालय का उद्धाटन, बोले- भाजपा हर जिले में संगठन को कर रही मजबूत…

पूर्व CM जयराम ठाकुर ने किया नए BJP कार्यालय का उद्धाटन, बोले- भाजपा हर जिले में संगठन को कर रही मजबूत…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने BJP के नए जिला कार्यालय का उद्धाटन किया है। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा संगठन को हर जिले में मजबूत करने के लिए अपने कार्यालय स्थापित कर रही है। मंडी में फिलहाल यह अस्थायी कार्यालय है, लेकिन पार्टी जल्द ही स्थायी भवन भी तैयार करेगी। जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि मंडी में जमीन तलाशने का काम चल रहा है और जल्द ही स्थायी भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पार्टी का यह नया कार्यालय न सिर्फ संगठन को मजबूती देगा बल्कि जनसेवा, विकास और सुशासन की दिशा में केंद्र के रूप में काम करेगा। जयराम ठाकुर ने कार्यालय शुभारंभ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज मंडी में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के साथ जिला भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। यह नया कार्यालय क्षेत्र में संगठन की मजबूती के साथ-साथ जनसेवा, विकास और सुशासन के हमारे संकल्प को और गति देने का केंद्र बनेगा। आज मंडी में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के साथ ज़िला भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। यह नया कार्यालय क्षेत्र में संगठन की मजबूती के साथ-साथ जनसेवा विकास और सुशासन के हमारे संकल्प को और गति देने का केंद्र बनेगा।

Leave a Comment