



नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र उर्फ ‘पप्पी’ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सिक्किम की राजधानी गंगटोक से हुई। ईडी ने बताया कि वीरेंद्र के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ईडी को छापों में क्या मिला?
ईडी ने शुक्रवार को देशभर में छापेमारी की और इसमें मिला, 12 करोड़ रुपये कैश (जिसमें करीब 1 करोड़ की विदेशी मुद्रा भी शामिल), 6 करोड़ रुपये के सोने के गहने, करीब 10 किलो चांदी और 4 महंगी गाड़ियां।
सट्टेबाजी साइटों और कसीनों से जुड़ा मामला
ईडी के अनुसार, विधायक वीरेंद्र और उनके साथियों ने King567, Raja567, Puppy’s003 और Ratna Gaming नाम की कई अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट्स चलाईं। उनकी कथित तौर पर गंगटोक यात्रा का मकसद एक कसीनो को लीज़ पर लेना था। गिरफ्तारी के बाद वीरेंद्र को शुक्रवार को गंगटोक के एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अब उन्हें आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया जाएगा, जहां ईडी की टीम जांच कर रही है।
कहां-कहां छापे मारे गए?
ईडी ने देश के कई शहरों और राज्यों में कुल 30 जगहों पर छापे मारे, इनमें शामिल हैं, चित्रदुर्ग में 6 स्थान, बेंगलुरु में 10 स्थान, जोधपुर में 3 स्थान, मुंबई में 2 स्थान, हुबली में 1 स्थान और गोवा में 5 कसीनो (Puppy’s Casino Gold, Ocean Rivers, Pride, Ocean 7, Big Daddy) में कार्रवाई हुई है। ईडी ने केसी वीरेंद्र के भाई केसी नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के ठिकानों से संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं। एक और भाई केसी थिप्पेस्वामी पर आरोप है कि वह दुबई से ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशन चला रहा था। केसी वीरेंद्र उर्फ पप्पी कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। उनकी उम्र 50 साल है। उन पर अवैध सट्टेबाजी से मिली रकम को वैध बनाने (मनी लॉन्ड्रिंग) का गंभीर आरोप है।