Home » Uncategorized » रोटरी क्लब नाहन ने ‘नन्हे दीपक’ कार्यक्रम के तहत मेधावी बच्चों को बांटे स्कूल बैग…

रोटरी क्लब नाहन ने ‘नन्हे दीपक’ कार्यक्रम के तहत मेधावी बच्चों को बांटे स्कूल बैग…

Oplus_131072

नाहन: रोटरी क्लब नाहन द्वारा “नन्हे दीपक” स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का दूसरा चरण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सरकारी प्राथमिक विद्यालय लाल पीपल और मोगीनंद-2 में संपन्न हुआ। वहीं क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि ये दोनों विद्यालय आंतरिक क्षेत्र में स्थित हैं, जहां शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई। इस अवसर पर एनलोवा फार्मा के जीएम राजीव तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को 50 स्कूल बैग, पानी की बोतलें और पेन प्रदान किए गए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को जलपान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब नाहन से सुरेन्द्र राणा, राकेश मल्होत्रा, रमन चुघ, अशोक सिकंद, सुनील शर्मा और बलदेव कक्कड़ मौजूद रहे। विद्यालय की अध्यापिकाओं ममता, अंजना और मीनू ने रोटरी क्लब नाहन का आभार व्यक्त किया और इस पहल को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया।

Leave a Comment