Home » Uncategorized » खेलों को लेकर सरकार गंभीर नहीं, लड़-झगड़कर करवाना पड़ रहा इनडोर स्टेडियम का काम : अनिल शर्मा

खेलों को लेकर सरकार गंभीर नहीं, लड़-झगड़कर करवाना पड़ रहा इनडोर स्टेडियम का काम : अनिल शर्मा

लाइव हिमाचल/ मंडी : मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार खेलों के प्रति गंभीर नहीं है और उन्हें लड़ झगड़कर इनडोर स्टेडियम की फाइलों को अप्रूव करवाना पड़ रहा है। मंडी में अनिल शर्मा ने कहा कि वे इनडोर स्टेडियम को रघुनाथ का पधर में बनवाना चाह रहे हैं, लेकिन इसके लिए सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की जमीन को खेल विभाग के नाम ट्रांस्फर नहीं किया जा रहा है। कुछ अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। रघुनाथ का पधर में ही एक नीजि भूमि को भी इसके लिए अधिग्रहित करना है, जिसके लिए डेढ़ करोड़ की जरूरत है।

अनिल शर्मा ने कहा कि लड़ झगड़कर अब इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है क्योंकि खेलो इंडिया के तहत इसका निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि वे शिमला में सत्र के दौरान सीएम से इस बारे में मिलकर बात करेंगे। यदि जमीन ट्रांस्फर नहीं होती है तो फिर इनडोर स्टेडियम को पड्डल में ही बनवाना पड़ेगा। अनिल शर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत 30 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, शूटिंग रेंज सहित सभी तरह की इनडोर खेलों का बेहतरीन आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा। इस स्टेडियम के बनने के बाद मंडी में राष्ट्रीय स्तर की खेलें करवाई जा सकेंगी, जिससे मंडी को एक नई पहचान मिलेगी। लेकिन इन सभी बातों को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार का सहयोग जरूरी है।

Leave a Comment