



लाइव हिमाचल/ सोलन: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य ने दी। उन्होंने कहा कि पूर्व में 6वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई थी। इस तिथि को अब बढ़ाकर 27 अगस्त, 2025 कर दिया गया है। प्राचार्य ने कहा कि यह प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर, 2025 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि http://cbseitms.reil.gov.in/nvs लिंक पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।