



पालमपुर: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम पालमपुर एवं हिलदारी परियोजना के संयुक्त सहयोग से नगर के 15 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान माननीय उपमंडल अधिकारी (एस.डी.एम.) एवं नगर निगम पालमपुर के माननीय उपमहापौर द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज के अनदेखे नायक हैं, जो बिना किसी दिखावे के रोज़ाना नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनका समर्पण और मेहनत हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हिलदारी टीम सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे कचरे के पृथक्करण, स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि पालमपुर स्वच्छ, सुंदर और हरित नगर के रूप में आगे बढ़ सके। प्लान संस्था के अंतर्गत हिलदारी परियोजना, शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर सक्रिय है I यह संस्था शहर में साफ़ सफाई और स्रोत पृथक्करण को लेकर समाज में जागरूकता लाने के लिए काम कर रही है। और साथ ही, यह संस्था अपशिष्ट श्रमिकों को पेशेवर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है।