



लाइव हिमाचल/सोलन : जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर की एक कार से 10 पेटियां देसी शराब (कुल 120 बोतलें) बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, 10/11 अगस्त की रात पुलिस चौकी सपरून की टीम गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तोप की बेड में सड़क के दाहिनी ओर खड़ी एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में शराब की पेटियां लदी हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 10 पेटियां देसी शराब बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। बरामद शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिले। गौरतलब है कि ई-चालान ऐप के माध्यम से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की जांच करने पर यह पंजीकरण पानीपत, हरियाणा का पाया गया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।