



शिमला: प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सुख शांति के लिए राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यज्ञ का आयोजन किया और आपदा से राहत की भगवान से प्रार्थना की। साथ ही इस आपदा का ग्रास बने लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी आहुति डाली गई। इस मौके पर राज्यपाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। राजभवन में प्रदेश की सुख शांति के लिए यज्ञ किया गया है और आपदाओं की मुक्ति की प्रार्थना की गई है। इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विकास वैज्ञानिक होना चाहिए। सरकारों को भी इस विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिए अगर लोग नालों और खड्डों में जाकर ही बस जाएंगे तो नुकसान होना लाजमी है। वहीं राज्यपाल ने रक्षाबंधन के मौके पर राजभवन पहुंची विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं के हाथों राखी भी बंधवाई और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। वहीं राज्यपाल ने हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर की गई एसटी हसन की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एसटी हसन की भावना ही दूषित है। इसलिए उन्होंने देवभूमि हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर ऐसी टिप्पणी की है। जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में सबके कल्याण और सभी धर्मों का सम्मान होता है। ऐसे में एसटी हसन की दूषित मानसिकता को शुद्ध करने की आवश्यकता है।