Home » Uncategorized » Bangladesh Air Force Plane Crash: स्कूल पर गिरा बांग्लादेश एअर फोर्स का F-7 प्लेन, कई लोगों की मौत की आशंका

Bangladesh Air Force Plane Crash: स्कूल पर गिरा बांग्लादेश एअर फोर्स का F-7 प्लेन, कई लोगों की मौत की आशंका

ढाका: बांग्लादेश की एयरफोर्स का ट्रेनिंग जेट हादसे का शिकार हुआ है। यह विमान सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चीनी मूल का F-7 BGI विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। बांग्लादेश की मीडिया विंग ने बताया है कि अपनी उड़ान के कुछ देर बाद ही ये जेट उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन सेवा ने इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत पर जाकर गिरा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान अचानक एक जोरदार धमाके के साथ इमारत से टकराया, जिससे परिसर में मौजूद छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। यह इमारत प्लेग्रुप कक्षाओं के लिए इस्तेमाल की जाती है। दुर्घटना से कुछ ही क्षण पहले ही ये कक्षाएं समाप्त हुई थीं। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उत्तरा डिवीजन के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना के प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और हालात को सामान्य करने के लिए काम हो रहा है।

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी सादमान रुहसिन ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया। सेना और अग्निशमन सेवा के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों तथा अभिभावकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना के जवान घायल छात्रों को बाहों में बाहर लाते देखे गए।
स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि जब विमान कॉलेज परिसर से टकराया, तब वह दस मंजिला कॉलेज भवन के पास खड़े थे। दोपहर एक बजे के कुछ ही देर बाद विमान बगल की तीन मंजिला स्कूल इमारत के सामने वाले हिस्से से टकरा गया, जिससे कई छात्र उसमें फंस गए।कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े। उन्होंने कहा कि मैंने एक घायल छात्र को बाहर निकाला और एक महिला शिक्षक को जली हालत में देखा।

Leave a Comment