



लाइव हिमाचल/चंबा: चंबा के नजदीक जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चडी के गांव सूताह में भारी बारिश के चलते भारी भरकम चट्टान मकान के ऊपर आ गिरी. जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कमरे में सोए घर के दामाद और बेटी की दबने से दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सुबह ढाई और तीन बजे के बीच बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार इस घर की बेटी पल्लू अपने मायके पांच दिन पहले ही रहने आई थी जबकि दामाद सन्नी पिछले कल ही अपने ससुराल अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए आया था. इसी बीच भारी बारिश के कारण मकान के पीछे से भारी भरकम चट्टान घर के ऊपर गिरने से अंदर घर में सोए बेटी और दामाद इसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. इन दोनों की शादी करीब चार महीने पहले ही हुई थी. आपको बता दें कि चंबा के विकास खंड मैहला की यह घटना है. ग्राम पंचायत चडी के गांव सूताह में सोमवार सुबह चार बजे लैंडस्लाइड आया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चंबा भी मौके पर पहुंची औऱ दोनों शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा है. यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है. दूसरी तरफ जिला मंडी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सराज और थुनाग उपमंडलों में एहतियातन आज सोमवार को सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं. उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया, “जिला में भारी बारिश का दौर जारी है. विशेषकर सराज और थुनाग क्षेत्रों में अधिक खतरा देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद किया गया है।