



सोलन: भूकंप के विषय में 9वें राज्यव्यापी मेगा मॉक अभ्यास के आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने वर्चुअल माध्यम से की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने भी भाग लिया। राहुल जैन ने कहा कि प्रथम चरण अभिविन्यास एवं समन्वय के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रदेश में सभी ज़िलों में 03 जून, 2025 को टेबल टॉक अभयास व 06 जून, 2025 को मॉक अभ्यास आयोजित किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में उचित निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, गृह रक्षा आदेशक संतोष शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पूरी, ज़िला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रवण कुमार हिमालयन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।