



शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान कागंडा पुलिस ने परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी करने वाले कुछ पालमपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र के बाहर से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ज्वाली क्षेत्र के दो व्यक्तियों द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के नाम पर कुछ अभ्यर्थियों से पैसे वसूलने की योजना बनाई गई थी। आरोपियों ने कुछ अन्य युवाओं को मोहरा बनाकर परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा परीक्षा में उपस्थित कुछ अभ्यर्थियों से भी मौके पर पूछताछ की गई। तथ्यों के आधार पर विक्रम एवं वलविन्द्र उर्फ सोनू जरयाल, निवासी ज्वाली, जिला कांगड़ा के विरुद्ध थाना पालमपुर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दे कि दोनों आरोपी पूर्व में भी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। वर्ष 2022 में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण तथा वर्ष 2019 में अवैध ब्लूटूथ डिवाइस के प्रयोग में भी इनकी संलिप्तता सामने आई थी। हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है, और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।