



लाइव हिमाचल/सोलन: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार हुआ हैं। जिला सोलन के कुनिहार थाना क्षेत्र में एक स्कूल शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ अशोभनीय और आपत्तिजनक व्यवहार का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 16 जून 2025 को अर्की निवासी एक महिला ने कुनिहार पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में महिला ने कहा कि उनकी 7 वर्षीय बेटी, जो तीसरी कक्षा में पढ़ती है, ने उन्हें बताया कि उनके स्कूल के शिक्षक इकबाल भाटिया (53 वर्ष) उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं और गलत तरीके से छूते हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि 13 जून 2025 को भी इकबाल भाटिया ने उनकी बेटी के साथ ऐसी हरकत की। जब उन्होंने अन्य छात्राओं की माताओं से बात की, तो पता चला कि आरोपी शिक्षक ने उनकी बेटियों के साथ भी ऐसी गंदी हरकतें की हैं और उन्हें धमकाकर चुप रहने के लिए कहा। छात्राओं ने बताया कि इकबाल भाटिया उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी देता था और इन हरकतों के बारे में किसी को बताने से मना करता था। एसपी गौरव सिंह के अनुसार, इस शिकायत के आधार पर कुनिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 65(2), 64(2)(B), 64(2)(F), 351(2) BNS और 10 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने 16 जून 2025 को आरोपी शिक्षक इकबाल भाटिया, पुत्र शरीफदीन, निवासी ग्राम डुमेहर, तहसील अर्की, जिला सोलन, को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2018 में इकबाल भाटिया के खिलाफ अर्की पुलिस थाना में धारा 295 IPC के तहत एक मामला दर्ज था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2018 में आरोपी के खिलाफ अर्की थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 के तहत भी एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को 17 जून को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।