



नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने में सिर्फ 45 मिनट बचे हैं. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in और HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी. इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 2300 केंद्र बनाए गए थे. 93 हजार 494 परीक्षार्थियों ने इन केंद्रों पर परीक्षा दी थी. पांगी और लाहौल को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 4 मार्च से परीक्षा शुरू हुई थी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने के तुरंत बाद मार्कशीट को डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया जाएगा. पिछले साल यानी 2024 में पास प्रतिशत 73.76 फीसदी रहा था. वहीं, साल 2023 में रिजल्ट 79.74 फीसदी रहा था।
HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले 10 सालों में हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब-कब जारी हुआ?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 डेट LIVE: पिछले 10 सालों में हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट इन डेट्स को रिलीज हुआ था-
- 2024: 29 अप्रैल
-
2023: 20 मई
-
2022: 18 जून
-
2021: 14 जुलाई
-
2020: 18 जून
-
2019: 22 अप्रैल
-
2018: 24 अप्रैल
-
2017: 25 अप्रैल
-
2016: 25 अप्रैल
-
2015: 7 मई
HPBOSE 12th Topper 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर को मिले थे 490 मार्क्स
हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर 2024 LIVE: पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कला संकाय (Arts) की अर्शिता और वाणिज्य संकाय (Commerce) की शाव्या ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. दोनों को 500 में से 490 अंक मिले थे. दोनों छात्राओं ने टॉप-10 रैंकर्स लिस्ट में जगह बनाई थी।
Himachal 12th Result 2025 LIVE: क्या तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एकसाथ जारी होंगे?
हिमाचल 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स- आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एकसाथ दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा.
HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: रोल नंबर भूल जाने पर क्या करें?
हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर भूल जाने पर आप एडमिट कार्ड से चेक कर सकते हैं. अगर आपका एडमिट कार्ड खो गया है तो इस स्थिति में स्कूल जाकर रिजल्ट चेक करें. स्कूल के पास हर स्टूडेंट का डेटा मौजूद होता है.
HPBOSE 12th Marksheet 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश 12वीं मार्कशीट कहां मिलेगी?
HPBOSE 12th Marksheet 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश 12वीं प्रोविजनल मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in या hpbose.org से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल से मिलेगी.
HP Board 12th Result LIVE: पिछले साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा था?
हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट LIVE: साल 2024 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 12वीं का परिणाम 73.76% रहा था. कुल 85,777 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. उनमें से 63,092 छात्र पास घोषित किए गए थे.
HPBOSE 12th Marking Scheme LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं मार्किंग स्कीम
HPBOSE 12th Marking Scheme LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने से पहले नीचे उसकी मार्किंग स्कीम समझ सकते हैं-
हर विषय में कम से कम 33% अंक (D ग्रेड) हासिल करना अनिवार्य है. उदाहरण: अगर कोई विषय 100 अंकों का है तो पास होने के लिए कम से कम 33 अंक होने चाहिए. अगर विषय में थ्योरी (70 अंक) और प्रैक्टिकल (30 अंक) हैं तो दोनों में अलग-अलग 33% अंक (थ्योरी में 23/70 और प्रैक्टिकल में 10/30) चाहिए.
कुल अंक (Aggregate): सभी विषयों के कुल अंकों में भी कम से कम 33% आवश्यक है।