Home » ताजा खबरें » सत्संग कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित…

सत्संग कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन: राधा स्वामी सत्संग ब्यास (आर.एस.एस.बी.) के 24 व 25 मई, 2025 को सोलन में आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में गत देर सांय यहां एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। बैठक में सत्संग के दौरान यातायात व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य आवश्यकताओं सहित अन्य विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई। मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह आयोजन समूचे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ यह सुनिश्चित बनाना होगा कि इस अवधि में सत्संग का लाभ उठाने सोलन पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बैठक में यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत 23 से 25 मई, 2025 तक बड़ोग से होकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने तथा सोलन बाईपास, राजगढ़ मार्ग, राधा स्वामी सत्संग परिसर सहित अन्य उपलब्ध स्थानों पर भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाने तथा आवश्यकता के अनुसार पुलिस मैदान में उचित प्रबंधन करने के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। मनमोहन शर्मा ने इस अवधि में चिकित्सा सुविधा के दृष्टिगत दो पैरा-मेडिकल कर्मियों के साथ एक एम्बुलेंस की तैनाती और आवश्यक दवाओं और उपकरणों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल में 10 बिस्तर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति यथावत बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को सत्संग के दौरान नियमित बिजली तथा जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में इस अवधि में मल निकासी व्यवस्था सहित सत्संग क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, वरिष्ठ अधिकारी, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के क्षेत्रीय सचिव परमजीत सिंह सूदन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]