Home » ताजा खबरें » ज़िला योगासन खेल संघ सोलन की बैठक हुई आयोजित…

ज़िला योगासन खेल संघ सोलन की बैठक हुई आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन: जिला योगासन खेल संघ सोलन द्वारा बैठक का आयोजन अमर कॉम्प्लेक्स में किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के उपाधक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा की गई। वहीं इस बैठक मे बहुत सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिसमे मुख्यता: उपमंडल स्तर तक की समितियां गठित करने व योगासन खेल को हरेक मंडल में लोकप्रिय एवं लोक स्मत बनाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके अलावा जिला स्तरीय चैंपियोशिप कहां और कब करवाई जाए इस पर भी बात हुई। वहीं बैठक के दौरान जिला के सेकरेटरी सतीश शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द संगठन का विभिन्न स्तरों पर विस्तार किया जाएगा जिससे संगठन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इस बैठक में कन्फर्सिंग के माध्यम से संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर व जिला योगासन के कोषाध्यक्ष नंद राम कश्यप, सह सचिव राज वर्मा, सदस्य मनीष वर्मा, अंकुर सैनी एवं विशेष तौर पर आए योगाचार्य राजेश मुनि मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]