Home » ताजा खबरें » युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का सर्वाधिक महत्व : शिक्षा मंत्री

युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का सर्वाधिक महत्व : शिक्षा मंत्री

लाइव हिमाचल/शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल क्षेत्र की नंदपुर पंचायत में नवयुवक मण्डल मलोग द्वारा आयोजित स्वर्गीय राय सिंह रांटा मेमोरियल पंचायत स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया।
इस प्रतियोगिता में 35 टीमें भाग ले रही हैं। रोहित ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का सर्वधिक महत्त्व और योगदान है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहाँ बड़े मैदान और खुली जगह की उपलब्धता कम है, वहाँ पर वॉलीबाल, कब्बडी और खो-खो जैसे खेल उपयुक्त माने जाते हैं। इसलिये हम इन खेलों को अपने पारम्परिक खेल भी मानते है। रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल क्षेत्र ने वॉलीबाल में एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लें और नशे की कुप्रवृति से दूर रहे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रयास किये हैं और इसी दिशा में खेल छात्रावास जुब्बल के नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित किया गया है। खेल छात्रावास में वॉलीबॉल के साथ-साथ अब कबड्डी और बैडमिंटन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं बच्चों को प्राप्त हो रही हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विकास के नये आयाम प्रतिस्थापित किये हैं और विधानसभा सभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसमे सड़क एवं भवन निर्माण और शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के अतिरिक्त अनगिनत विकास कार्य किये गए हैं। उन्होंने कहा कि नंदपुर पंचायत सेब बागवानी के क्षेत्र में पूरे हिमाचल में अग्रणी है। बागवानी बहुल क्षेत्र के मद्देनज़र सड़कों का निर्माण इस क्षेत्र में प्रमुख कार्य है। इसी दृष्टि से इस पंचायत में विभिन्न सड़कों का निर्माण व पासिंग की गई है जिसमें हरिजन बस्ती बझाणु सड़क, सनोली सड़क, बदियार सड़क, राजपुरी सड़कों के अतिरिक्त अणु मंडी से अंटी सड़क का निर्माण एक वैकल्पिक सड़क के रूप में किया गया है। इसके अतिरिक्त, मलोग-पनेसरी सड़क को भी वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को भेजा गया है जिस पर 4 करोड़ 50 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है।

Leave a Comment