



लाइव हिमाचल/शिमला: शिमला में एक कश्मीरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। युवक की पहचान आदिल मगरे, अनंतनाग जम्मू कश्मीर के रहने वाले के रूप में हुई है। युवक शिमला में गैस सप्लाई का काम करता है। पुलिस ने थाना सदर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 197 (1) केस दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बीते वर्ष का है। शिमला में कश्मीरी युवक एक गैस एजेंसी में मजदूरी का काम करता है और बीते वर्ष उसने अपने वॉट्सऐप पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था जिसका किसी व्यक्ति ने स्क्रीनशॉट अपने पास रख लिया था। वॉट्सऐप स्टेटस 24 घंटे के लिए रहता है परंतु युवक ने कुछ देर लगाने के बाद ही स्टेटस से झंडा हटा दिया था। युवक की पहचान आदिल मगरे, अनंतनाग जम्मू कश्मीर के रहने वाले के रूप में हुई है। युवक शिमला में गैस सप्लाई का काम करता है। उधर पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान के समर्थन की पोस्ट पर युवक किया पुलिस के हवाले
नालागढ़ के बघेरी के समीप कुल्हाड़ी गांव के एक युवा ने अपने इंस्टाग्राम पर खालिस्तान और पाकिस्तान के समर्थन में नारे की पोस्ट डाली है। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल व हिंदू संगठनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर हिंदू सगंठनों ने थाने के बाहर नारेबाजी भी की। बजरंग दल के डीडी राणा, नालागढ़ ट्रक सोसायटी के प्रधान जितेंद्र ठाकुर, जितेंद्र राणा, मनोज राणा, संदीप ठाकुर, बिंदू समेत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नालागढ़ थाने में युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर नारेबाजी की। बजरंग दल के अध्यक्ष डीडी राणा ने कहा कि कुल्हाड़ी के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर कई दिन से खालिस्तान व पाकिस्तान समर्थन की पोस्ट डाली हुई थी। इसकी भनक लगते ही लोगों ने शिकायत नालागढ़ थाने में की। एएसपी अशोक वर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
देश विरोधी वीडियो चलाने पर कुल्लू में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कुल्लू के तहत एक कश्मीरी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी वीडियो शेयर कर भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। जानकारी के अनुसार देवभूमि जागरण मंच के महासचिव ने पुलिस में शिकायत दी है। इसमें कहा कि मोहम्मद फारुख नामक फेसबुक आईडी से देश विरोधी, सेना विरोधी, हिंदू विरोधी तथा प्रधानमंत्री विरोधी वीडियो शेयर करके वायरल किए गए हैं। शनिवार को देवभूमि जागरण मंच के पदाधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान से मिले और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।