



Baba Ramdev statement: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत की जवाबी कार्रवाई से ‘आतंकिस्तान’ डरा हुआ है। हमले की घबराहट में पाकिस्तान की ओर से भारत को लगातार गीदड़भभकियां दी जा रही हैं। पड़ोसी मुल्क के खोखले धमकियों पर योगगुरु बाबा रामदेव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारत के सामने 4 दिन भी पाकिस्तान टिक नहीं पाएगा। बाबा रामदेव ने इस दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से आंतरिक कलह चल रही है, वो खुद ही टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अगला गुरुकुल कराची में और लाहौर में भी बनाना पड़ेगा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के सहयोगी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है और लश्कर के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान ने पनाह दी हुई है. हालांकि, टीआरएफ ने बाद में यह बयान वापस ले लिया. पाकिस्तान सरकार को डर है कि पहलगाम हमले का बदला भारत जरूर लेगा इसलिए वह डरा हुआ है और उसने हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को खतरा है कि भारत की ओर से किसी सीक्रेट ऑपरेशन के तहत हाफिज को निशाना बनाया जा सकता है इसलिए उसको कड़ी सुरक्षा के साथ लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके में रखा गया है।