



शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 से 9 मई तक शिमला आ रही हैं। वह मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी। यह जानकारी जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दी। उन्होंने राष्ट्रपति प्रवास के लिए बेहतर ढंग से तैयारियों के निर्देश अधिकारियों को दिए। लोक निर्माण विभाग को कल्याणी हेलीपैड से दी रिट्रीट तक सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बिजली के तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगर निगम शिमला को दी रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए। वहीं, अग्निशमन विभाग को दी रिट्रीट और अन्य स्थानों का फायर ऑडिट करने को कहा है।