



लाइव हिमाचल/मंडी: भगवान परशुराम की जयंती पर छोटी काशी मंडी में पहली बार भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ब्राह्मण सभा मंडी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संस्कार भवन से शुरू हुई यह शोभायात्रा पूरे शहर का चक्कर काटती हुई वापिस यहीं पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में पुरानी मंडी से मां काली और स्कूल बाजार से मां चामुंडा के रथों ने भी शिरकत की। ढोल नगाड़ों की थाप और भगवान परशुराम के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा। इससे पहले संस्कार भवन में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना भी की गई। इसके साथ ही यहां हवन पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी के लिए मंगल कामना की गई। ब्राह्मण सभा के जिला महासचिव ओम राज शर्मा ने बताया कि हवन यज्ञ के माध्यम से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।सदर खंड ब्राह्मण सभा के महासचिव प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि आगामी कल परशुराम जयंती के उपलक्ष पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें मंडयाली धाम के रूप में प्रसाद बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्कार भवन में कल ही सामूहिक यज्ञोपवीत और कुनाली संस्कार करवाए जाएंगे। जो भी लोग अपने बच्चों के यज्ञोपवीत और कुनाली संस्कार करवाना चाहते हैं वे इस कार्यक्रम में आकर करवा सकते हैं।