Home » ताजा खबरें » Himachal Weather: प्रदेश में पहली मई से बिगड़ेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather: प्रदेश में पहली मई से बिगड़ेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने धीरे-रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश भर में मंगलवार (29 अप्रैल) को भी मौसम शुष्क बना रहा और अधिकतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री पार कर गया. हालांकि शिमला का तापमान 26.8 डिग्री रहा. राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के केलांग में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों जैसे कि लाहौल स्पीति के ताबो में 41 किमी प्रति घंटे, किन्नौर जिला के रिकांगपिओ और शिमला जिला के कोटखाई में 39-39 किमी प्रति घंटे और कुफरी में 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. मौसम विभाग का कहना है कि 1 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 1 और 5 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसी के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई हैं. इस दौरान तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल यानी 29 व 30 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका जताई गई है. खासतौर पर मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में लू का असर देखने को मिल सकता है. ऊना, मंडी और कुल्लू जिला में लू का असर अधिक रहेगा. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]