Home » ताजा खबरें » राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बारोग को मिली लाखों रुपए की स्पोर्ट्स सुविधाएं…

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बारोग को मिली लाखों रुपए की स्पोर्ट्स सुविधाएं…

Oplus_131072

सोलन: ग्राम पंचायत दारो देवरिया जिला सिरमौर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बारोग को एक बड़ी सौगात मिली है। भद्रिका आश्रम ने विद्यालय को टेबल टेनिस सेट और जिम प्रदान किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है। यह सुविधाएं छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने भद्रिका आश्रम के इस दान के लिए आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, “हमें यह सौगात मिलने से हमारे छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। हम भद्रिका आश्रम के आभारी हैं जिन्होंने हमारे विद्यालय की इस आवश्यकता को पूरा किया है। विगत दिनों प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी के नेतृत्व में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत दारू देवरिया देवेंद्र कुमार कंवर और शारीरिक शिक्षक मनोज चंदेल ने बद्रीका आश्रम के ट्रस्टी साध्वी श्रद्धा ओम और राजीव मित्तल से मुलाकात की। शारीरिक शिक्षक मनोज चंदेल ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलों में प्राप्त उपलब्धियां और इन खेलों के लिए आवश्यक सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। भद्रिका आश्रम के ट्रस्टी राजीव मित्तल और साध्वी श्रद्धा ओम ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और तुरंत टेबल टेनिस सेट और जिम सेट विद्यालय को प्रदान किया। इन सुविधाओं के मिलने से छात्रों को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इससे छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। भद्रिका आश्रम की इस पेशकश की सराहना करते हुए पच्छाद चुनाव क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र कुमार कंवर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बारोग के सभी अध्यापकों ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सामाजिक कार्य हेतु भद्रिका आश्रम शालामू द्वारा दिया जा रहा सहयोग आदित्य है इसका भरपूर लाभ ग्रामीण क्षेत्र की विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को मिल रहा है। विद्यालय के छात्रों ने भद्रिका आश्रम के प्रति आभार व्यक्त किया है। छात्रों ने कहा, “हमें यह सुविधाएं मिलने से हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना पाएंगे। हम श्री ओम भद्रिका आश्रम के आभारी हैं जिन्होंने हमारे विद्यालय को यह सुविधाएं प्रदान की हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने कहा कि विद्यालय के स्टाफ के परस्पर सामंजस्य, विद्यालय प्रबंध समिति तथा स्थानीय निकायों की सक्रिय सहयोग से एक सुंदर पुस्तकालय, आईसीटी प्रयोगशाला की निर्माण, पुराने भवन का जीणोद्धार विद्यालय में परीक्षा हॉल ओर बच्चों को एमडीएम शेड का निर्माण ओर विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु कई ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]