



लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ‘वनमित्र प्रशिक्षण सामग्री’ का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) समीर रस्तोगी, के. थिरूमल CCF शिमला, अनीश कुमार शर्मा DCF HQ, डॉ. सरोज वर्मा प्रचार वन मंडल शिमला उपस्थित रहे।