



लाइव हिमाचल/सोलन/बद्दी: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर किराये के मकान में रहने वाले दो चचेरे भाइयों गिरीश कुमार (18) और अरविंद (21) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिवार का कहना है कि दोनों ने कोल्ड ड्रिंक और नमकीन खाई थी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ी. लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों ने कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिया था. चर्चाएं हैं कि चिट्टे की वजह से ही मौत हुई है. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.उधर, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बदायूं के नंद गांव के दोनों चेचेरे भाई झाड़माजरी में एक निजी कंपनी में काम करते थे. सोमवार को दोनों भाई ड्यूटी से लौटने के बाद आराम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कोल्ड ड्रिंक और नमकीन खाई, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों के शरीर का तापमान बढ़ गया था और काफी पसीना आने लगा. हालांकि, परिजनों ने माथे पर ठंडे पानी की पट्टियां भी लगाईं, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ और बाद में दोनों को बेहोशी की हालत में बद्दी अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया. बद्दी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ. एमएस चौहान का कहना है कि एनर्जी ड्रिंक और नमकीन खाने से किसी की मौत नहीं होती है. डॉ. चौहान ने बताया कि दोनों भाइयों के शरीर नीले पड़ गए थे, जो किसी अन्य जहरीले पदार्थ के सेवन से हो सकता है. मौत का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है. घटनास्थल से एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन के पैकेट को कब्जे में लिया गया है और इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों भाइयों ने ड्यूटी के बाद और क्या खाया या पिया हो सकता है. एएसपी वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. उधर, सूत्र बताते हैं कि दोनों ने किसी नशीले पदार्थ को मिलाकर पिया था. ऐसे में चर्चाएं चिट्टे से मौत होने की हैं।