Home » ताजा खबरें » राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन…

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन…

लाइव हिमाचल/सोलन: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन शूलिनी विवि में किया गया। इसमें प्रदेश के 11 जिलों के नवीं से 12वीं कक्षा तक के 46 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। तथा 15 विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में एस सीईआरटी सोलन की ओर से स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईएफएस राजेश शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। वहीं इस कार्यक्रम की समन्वयक कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेस रजनी संख्यान एससीईआरटी हिमाचल प्रदेश सोलन रही। इस कार्यक्रम में एससीईआरटी के शिक्षक एवं गैर शिक्षक तथा विज्ञान एवं गणित प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मक तार्किकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी बाल वैज्ञानिकों तथा उनके गाइड अध्यापकों को मॉडल प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यार्थीयों को भविष्य में भी इस तरह के मंच प्रदान किया जाए। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य टेक्नोलोजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट”रहा। जबकि 7 उप विषय भी रखे गए थे।

 

 

 

एससीईआरटी हिमाचल प्रदेश की कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर रजनी संख्यान ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रदर्शनी मात्र नहीं है बल्कि भावी वैज्ञानिकों नवप्रवर्तकों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त मंच है। यह उस वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करता है जो हर जिज्ञासु बाल मस्तिष्क से जन्म ले रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में बेहतरीन मॉडल तैयार करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]