



शिमला : पहलगाम में आतंकी घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर के साथ लगते सीमावर्ती जिलों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में एंटर होने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. चंबा में ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उधर, हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश में मंडी, सुंदरनगर, घुमारवीं, शिमला, चंबा सहित कई इलाकों में दो घंटे के लिए बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया है. बुधवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में गृह विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए है. पुलिस मुख्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई. वहीं, इस घटना पर सीएम, डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संवेदनाएं जताई हैं, कैबिनेट मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने इस घटना पर गहरी चिंता और हैरानी जताई है. कर्नल शांडिल ने इसे सुरक्षा में चूक और इंटेलिजेंस फेलियर करार दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के साथ लगते जिलों विशेषकर चंबा और कांगड़ा समेत पूरे प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. सुरक्षा ऐजेसिंयो को निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटन को बाधित करने की आशंका को देखते हुए सभी जिलों के डीसी और एसपी को सुरक्षा संबंधी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों के डीसी-एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि सीमावर्ती चौकियों पर गश्त और तलाशी अभियान तेज किए जाएं. प्रवासी मजदूरों और अनजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर एंटी सैबोटाज दल और क्यूआरटी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करने और सभी सुरक्षा बलों की तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सांप्रदायिक सोहार्द बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और समाज के सभी वर्गों से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी फील्ड इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर सक्रिय प्रतिक्रिया दें और संभावित खतरे की स्थिती में शीघ्र कार्रवाई करें. पुलिस मुख्यालय की आम जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की सूचना तुरंत 112 नंबर डायल करके पुलिस को दें, अफवाहों से बचने, सतर्क रहने और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की गई है. हिमाचल पुलिस ने कहा कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है. सीएम सुक्खू ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश इस घटना से दुखी है, हिमाचल सरकार की संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, ये समय एकजुटता का परिचय देने का है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री घटना का जायजा ले रहे हैं, इसका पता लगना चाहिए कि कहां चूक हुई है, भविष्य में एहतियात बरतना जरूरी है, हिमाचल में अभी अलर्ट है, जम्मू कश्मीर के साथ लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है. कैबिनेट मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि ये अमानवीय घटना है, ये हरकत सोच से परे है लेकिन यहां पर ये भी देखने की जरूरत है कि हमारी सेना और इंटेलिजेंस हर लिहाज से सक्षम है, फिर चूक कैसे हुई, ये हमारा इंटेलिजेंस फेलियोर है, सुरक्षा में भारी चूक हुई. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, सेना में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सेवाएं दी हैं और पाकिस्तान के हर इरादे को अच्छे से जानते हैं. सीएम के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने भी इस घटना की निंदा की है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसी कायराना हरकतें न केवल अमानवीय हैं, बल्कि सभ्य समाज की मूल भावना पर प्रहार हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि इस प्रकार की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की और कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को नहीं डिगा सकतीं और देशवासी एकजुट होकर आतंक के हर मंसूबे को नाकाम करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने भी पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. प्रतिभा सिंह ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और हमले में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि आतंकवादियों ने ऐसे लोगों को अपनी गोली का शिकार बनाया है जो जम्मू कश्मीर की वादियों का आनंद लेने और घूमने गए थे. उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल किसी भी आंतकवादी, अलगाववादी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए, आतंकवादियों ने एक ऐसी कायराना हरकत की है जिससे आज पूरा देश शोक में है. उन्होंने कहा कि देश मे किसी भी प्रकार की अलगाववादी सोच या घटना को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।