



लाइव हिमाचल/मंडी: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जब भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आते हैं तो उनके इस दौरे से सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम सहित सभी कांग्रेसी नेता बौखला जाते हैं। राकेश जम्वाल ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा दो दिनों के चंबा जिला के दौरे पर आए थे और यहां चल रही केंद्र की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही आगामी विकास का रोडमैप भी बनाकर गए। लेकिन उनके दौरे के तुरंत बाद ही सीएम, डिप्टी सीएम और अन्य कांग्रेसी नेताओं के यह बयान आने लग गए कि यह उनका राजनीतिक दौरा था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जगत प्रकाश नड्डा द्वारा प्रदेश के लिए करवाया जा रहा विकास कभी नजर नहीं आता। जगत प्रकाश नड्डा इकलौते ऐसे नेता हैं जो केंद्र से प्रदेश को सबसे ज्यादा मदद दिला रहे हैं। उनके रहते केंद्र के माध्यम से प्रदेश के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं चल रही हैं, लेकिन सीएम और उनके नेताओं को यह कभी नजर नहीं आता और वे कभी इसके लिए उनका आभार भी नहीं जताते है। जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी आर्थिक हालातों को न देखते हुए केंद्र सरकार को ही कोसने का काम कर रही है। एक तरफ सीएम और उनके मंत्री व नेता यह कह रहे हैं कि केंद्र से कुछ नहीं मिला और दूसरी तरफ उनकी ही सरकार के मंत्री केंद्र से मिलने वाली मदद को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोगों के बीच सिर्फ झूठ बोला जा रहा है जबकि प्रदेश में जो भी विकास हो रहा है वो केंद्र सरकार की ही देन है। उन्होंने सीएम को नसीहत दी है कि वे झूठ न बोलकर प्रदेश के विकास पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।