Home » क्राइम » Earthquake: भारत के इस राज्य में भूकंप का जोरदार झटका, सुबह-सुबह कांपी धरती…

Earthquake: भारत के इस राज्य में भूकंप का जोरदार झटका, सुबह-सुबह कांपी धरती…

Oplus_131072

Earthquake in Kashmir: आज दोपहर 12:20 बजे कश्मीर में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था. भूकंप की गहराई 86 किलोमीटर थी. आज शनिवार दोपहर करीब 12:20 बजे कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर गए. झटके कुछ सेकंड तक रहे. हालांकि, अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जर्मन भूकंप अनुसंधान केंद्र (GFZ) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.9 मैग्नीट्यूड थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा पर था, जो 86 किलोमीटर की गहराई पर आया. केंद्र से कश्मीर तक झटके महसूस हुए।

पहले भी महसूस किए गए थे झटके

इससे पहले 14 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे. यह झटके रात 2.50 मिनट पर महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के बाद कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है. आज सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर असम के नागांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई. भूकंप का प्रभाव नागांव सहित उसके आस-पास के इलाकों में भी महसूस किया गया. हालांकि, इसकी तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]