



लाइव हिमाचल/नाहन : सिरमौर जिले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर रेनशेल्टर जामली के पास एक आरोपी को चरस और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बेसु राम, पुत्र स्वर्गीय मोही राम, निवासी गांव व डाकघर नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई है। SIU टीम ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और ₹39,700 नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।