Home » ताजा खबरें » परीक्षा से छूटे अभ्यर्थियों को विशेष मौका देगा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड…

परीक्षा से छूटे अभ्यर्थियों को विशेष मौका देगा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड…

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में संचालित की गई वार्षिक परीक्षाओं के दौरान अगर किसी कारणवश परीक्षा देने से छूट गए हैं तो छूटे अभ्यर्थियों की बोर्ड प्रबंधन विशेष परीक्षा लेगा। यह परीक्षा मई और जून में करवाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में हुई हैं। उस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब रहा, जिसके चलते लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र के कई स्कूलों की शुरुआती तीन-चार विषयों की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। प्रदेश के अन्य हिस्सों में यह परीक्षाएं बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार हुई हैं। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी खराब मौसम या अन्य किसी कारण से परीक्षा देने से छूटे अभ्यर्थियों का एक वर्ष बचाने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने विशेष परीक्षा लेने का फैसला लिया है। इस दौरान आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा छूटने का विशेष कारण बताना पड़ेगा, उसके बाद ही उसकी परीक्षा ली जाएगी। प्रदेश भर में छूटे इन अभ्यर्थियों से शिक्षा बोर्ड जल्द ही आवेदन मांगेगा, जबकि इन विशेष परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी मई-जून में संचालित की जाएंगी। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है बोर्ड प्रबंधन ने विद्यार्थियों का एक साल बचाने के लिए विशेष परीक्षा करवाने का फैसला लिया है। ताकि छूटे विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]