Home » ताजा खबरें » Himachal Pradesh: इस महीने सामान्य से कम हुई बारिश, सुहाने मौसम का आंनद लेने शिमला-मनाली पहुंच रहे पर्यटक

Himachal Pradesh: इस महीने सामान्य से कम हुई बारिश, सुहाने मौसम का आंनद लेने शिमला-मनाली पहुंच रहे पर्यटक

शिमला। Himachal Weather News: प्रदेश में मार्च में सामान्य वर्षा 111.8 मिलीमीटर की अपेक्षा 75.6 हुई है, जो सामान्य से 32 प्रतिशत कम है। कुल्लू व मंडी को छोड़कर अन्य स्थानों पर सामान्य से कम वर्षा हुई है। कुल्लू में 156.3 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 18 और मंडी में 75.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से छह प्रतिशत अधिक है।शिमला में 79.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से मात्र एक प्रतिशत कम है। अन्य सभी जिलों में 29 से 62 प्रतिशत तक कम वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे कम वर्षा ऊना में 17.1 मिलीमीटर हुई, जो सामान्य से 62 प्रतिशत कम है।

3 अप्रैल को बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने तीन अप्रैल को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात व वर्षा होने की संभावना जताई है। पांच अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेशभर में रविवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि नाहन में 2.5 की दर्ज की गई, जबकि कल्पा और कसौली में करीब 1.3 डिग्री की गिरावट आई है। इन दिनों रात में शिमला अन्य स्थानों से ज्यादा गर्म रह रहा है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। शिमला में 1.4 डिग्री की वृद्धि के साथ न्यूनतम तापमान 12.4, ऊना में 6.8, सोलन में 7.2, कांगड़ा में 10.2 और मंडी में 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सप्ताहांत पर शिमला और मनाली में काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां पर पर्यटक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]