



कसौली: ग्राम पंचायत बरोटीवाला के गांव कोटला निवासी जयपाल चौधरी ने नायब तहसीलदार बनकर इलाके का नाम रोशन किया है। जयपाल चौधरी ने बताया कि वह पिछले 36 वर्षों से राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 1989 में अर्की से उन्होंने बतौर पटवारी अपनी सेवाएं शुरू की थी। उसके बाद 2016 में वह कानूनगो बने व अब राजस्व विभाग में पदोन्नति होने के बाद नायब तहसीलदार बनकर इलाके का नाम ऊंचा किया है। सरकार ने पदोन्नति के पश्चात उनकी तैनाती के आदेश एसएनटी सर्कल सोलन व आगामी आदेश एफ सी अपील हिमाचल सचिवालय शिमला के लिए किए है। बहुत ही ईमानदार,मेहनती, हंसमुख व आम लोगों के दिलों पर राज करने वाला यह अधिकारी अर्की ,कृष्णागढ़, मानपुरा, पट्टा मेहलोग समेत अनेक स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पट्टा में वह बतौर पटवारी भी रहे और 2023 से यहां पर कानूनगो के पद पर बेहतर सेवाएं प्रदान करते रहे। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें गुर्जर समुदाय द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं दून के विधायक रामकुमार चौधरी, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल चौधरी,बरोटीवाला पंचायत के प्रधान हंसराज कैंथ, बाड़ियाँ पट्टा की प्रधान रंजना कश्यप, कैंडोल के अनिल शर्मा, मेहलोग विकास मंच के खुर्मिन्दर सिसोदिया, रविंदर शर्मा, लायक़ राम ठाकुर, पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल एवं बीडीसी राम रतन समेत अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है। जयपाल चौधरी ने बताया किउनका प्रयास रहेगा कि बिना किसी भेदभाव गरीब,असहाय व जरूरतमंदों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो।