



लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की कार्यकारिणी और संगठन के गठन का वर्करों को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, अब भाजपा की तर्ज पर अब कांग्रेस भी छोटे मंडलों का निर्माण करने जा रही है. इसकी जानकारी खुद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जो विधानसभा क्षेत्र क्षेत्रफल के लिहाज से बड़े हैं, वहां पर एक से अधिक ब्लॉक अध्यक्ष बनाने का सुझाव पार्टी हाईकमान की तरफ से आया है. इसलिए अब इस पर भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छोटे ब्लॉक बनने से जहां अधिक लोगों को संगठन में जिम्मेदारियां मिलेंगी, वहीं इससे संगठन को भी मजबूती मिलेगी. बता दें कि इससे पहले भाजपा इस प्रयोग को कर चुकी है. भाजपा ने अपने मंडलों के कहीं दो तो कहीं-कहीं तीन-तीन छोटे-छोटे मंडल बनाए हैं. अब यही कार्य कांग्रेस भी करने जा रही है. भाजपा विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी को मंडल, जबकि कांग्रेस ब्लॉक समिति कहती है. गौरतलब है कि इस मॉडल से कांग्रेस को गुटबाजी रोकने में मदद मिलेगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बहुत जल्द जिला और ब्लॉक कार्यकारिणीयों का गठन कर दिया जाएगा. इन कार्यकारिणीयों में जुझारू लोगों के साथ ही ऐसे लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी जिनके पास समय होगा. बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास समय नहीं होता और वे पदाधिकारी बनने के बाद भी संगठन के लिए समय नहीं दे पाते. लेकिन इस बार होनहार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा जिनके पास समय होगा. इससे पहले प्रतिभा सिंह ने जिला के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की और साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उसे सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाने की बात भी कही। कांग्रेस ने अपनी प्रदेश कार्रकारिणी और सगंठन को चार महीने पहले भंग किया था. अब तक इसका गठन नहीं हो पाया है, जबकि शिमला में प्रभारी रजनी पाटिल ने प्रदेश के बड़े नेताओं और सीएम सुक्खू से भी मीटिंग की थी औऱ बाद में अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंपी थी।