



Himachal Assembly Session: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पड़ोसी राज्य के नौजवानों द्वारा प्रदेश में हुड़दंगबाजी करने और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का मामला उठाया. जयराम ठाकुर ने पंजाब के होशियारपुर सहित कई अन्य बस स्टैंडों पर खड़ी हिमाचल की सरकारी बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाने के मुद्दे को भी सदन में पेश किया। इस मुद्दे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में बात करेंगे।