



लाइव हिमाचल/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में एक और मर्डर हुआ है. यहां पर एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. मामला सूबे के कांगड़ा जिले का है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 73 दिन में देवभूमि में यह 19वां मर्डर केस रिपोर्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले से थुरल विधानसभा का यह मामला है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक प्रवासी परिवार ठेकेदार के पास काम करता था. प्रवासी वेदप्रकाश अपनी पत्नी राजमाला और दो बच्चों के साथ लंबे समय से भ्रांता पंचायत में रह रहा था. वेद प्रकाश शराब पीने का आदी था और परिवार उससे परेशान था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात को पत्नी ने तैश में आकर उसका गला घोंट दिया तथा प्लास के साथ कई वार उस पर किए और उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी और पति में पहले भी कई बार झगड़े होते रहे हैं।