Home » Uncategorized » बाबा ने फूंका ऐसा मंत्र कि महिला ने लूटा दिया सबकुछ… बैंक के लॉकर से लाई 15 तोले सोना भी दे दिया

बाबा ने फूंका ऐसा मंत्र कि महिला ने लूटा दिया सबकुछ… बैंक के लॉकर से लाई 15 तोले सोना भी दे दिया

पंजाब: पंजाब में बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना हुई है। कपूरथला में एक बाबा ने महिला को अपने वश में कर उससे 4.5 लाख रुपये और 15 तोले सोने के गहने लूट लिया और फरार हो गया। आरोपी के साथ एक महिला भी शामिल है। पंजाब के कपूरथला गांव आरियांवाल निवासी एक महिला को एक बाबा ने ऐसे अपने वश में किया कि महिला ने अपना सबकुछ लुटा दिया। क्योंकि महिला ने बाबा की बातों में आकर 4.5 लाख रुपये कैश और 15 तोले सोने के गहने भी उसे थमा दिए। घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों में नौसरबाज बाबा की लूट की हरकत कैद हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
गांव आरियांवाल निवासी पीड़ित महिला आशा रानी ने बताया कि वह शनिवार को सिविल अस्पताल कपूरथला में दवाई लेने के लिए आई थी। दोपहर करीब 1 बजे दवाई लेने के लिए वह सिविल अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर पर गई थी। तभी वहां पर एक व्यक्ति ने आकर उससे कोई पता पूछा, तो उसने पता नहीं मालूम होने की बात कह दी है। आशा रानी जब दवाई लेकर सड़क के दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के पास पहुंची तो वहां एक महिला ने उससे कहा कि उक्त बाबा बहुत करामाती हैं। वह आपका भी भला कर देंगे और उसने बाबा के पास जाने के लिए कहा। हालांकि आशा रानी ने बाबा के पास से इनकार कर दिया। इसके बाद बाबा और महिला दोनों उसके पास आए और बातों में लगाकर उसके पैसे कई गुणा बढ़ाकर भला करने की बात कही। इस पर आशा रानी ने कहा कि उसके पास तो पैसे सिर्फ दवाई के लिए ही है। इस पर बाबा ने महिला को उसके घर जाकर पैसे लाने की बात कही और पैसे बढ़ाने का लालच दिया। इस पर वह सभी आने-जाने का एक ई-रिक्शा करके उसके घर पहुंच गए। रास्ते में उक्त बाबा आशा रानी के पास बैठा और अपने हाथ पर फूंक मारते हुए कुछ मंत्र भी पढ़ता रहा। महिला के घर पहुंच कर बाबा ने उसको कहकर विभिन्न अलमारियों में रखे 4.5 लाख रुपये निकलवा कर एक लिफाफे में रखवा लिए और सोने के गहने भी निकालने के लिए कहा। आशा रानी ने बाबा से कहा कि गहने तो बैंक के लॉकर में हैं तो बाबा ने बैंक लॉकर की चाबी ले जाकर गहने निकाल कर देने के लिए आशा रानी को मना लिया। इसके बाद वह सभी ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक आ गए और पीड़ित महिला ने खुद अपने बैंक लॉकर से लगभग 15 तोले सोने के गहने निकाल कर उक्त बाबा और उसकी साथी महिला को दे दिए। इसके बाद बाबा और महिला एक अन्य बाइक सवार के साथ मौके से फरार हो गए। लगभग साढ़े तीन बजे पीड़ित महिला आशारानी को अपने साथ लाखों की लूट होने का अहसास हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर थाना सदर में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी नौसरबाजों को काबू कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]