Home » ताजा खबरें » भाजपा संघीय बजट का प्रचार करेगी: बिहारी लाल शर्मा

भाजपा संघीय बजट का प्रचार करेगी: बिहारी लाल शर्मा

शिमला: भाजपा के प्रदेश महासचिव बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 एक ऐतिहासिक बजट है। केंद्र सरकार ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले दिनों में इस बजट का प्रचार राज्य से लेकर ज़िला और मण्डल स्तर तक करेगी।केंद्रीय नेता संसद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जहाँ वे केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता भी करेंगे। सांसद नरेश बंसल धर्मशाला में उपस्थित रहेंगे, इसी प्रकार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग मंडी में और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शिमला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।ज़िला स्तर पर भी मुख्यालयों में प्रेस वार्ता और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बजट के चार प्रमुख स्तंभ

बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यह बजट चार प्रमुख स्तंभों—कृषि, MSME, निवेश और निर्यात—पर केंद्रित है, जो देश की आर्थिक गति को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य इंजन का कार्य करेंगे। सरकार इन क्षेत्रों में लक्षित सुधार और रणनीतिक हस्तक्षेप के माध्यम से विकास को बढ़ावा देगी। उन्होंने बताया कि एक नई योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के 5 लाख नए उद्यमियों को अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन दिए जाएंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देगा, जिससे छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में जोड़ा जाएगा। इस मिशन के अंतर्गत भारत को खिलौना निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी और जलवायु-अनुकूल विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, इस मिशन के अंतर्गत भविष्य की मांग के अनुरूप कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

सबका विकास’ के संकल्प पर आधारित बजट

“सबका विकास” की थीम पर केंद्रित संघीय बजट 2025-26 में नवाचार, अर्थव्यवस्था और लोगों में निवेश को “विकसित भारत” के लक्ष्य तक पहुँचने का महत्वपूर्ण इंजन माना गया है। इसी के अंतर्गत, देश में कौशल अंतर (Skill Gap) को कम करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय को ₹1,28,650 करोड़ आवंटित किए गए हैं, जो 2024-25 के बजट अनुमान से 6.22% अधिक है। भाजपा इस ऐतिहासिक बजट को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]