Home » क्राइम » कुल्लू में विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार…

कुल्लू में विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार…

मंडी :  विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल्लू की खाद्य सुरक्षा अधिकारी बबीता टण्डन को 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई विजिलेंस पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा के नेतृत्व में की गई। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी कई दिनों से विजिलेंस की निगरानी में थीं और पहले से ही रडार पर थी। जानकारी के अनुसार, बबीता टण्डन किसी खाद्य व्यवसायी से यह रिश्वत ले रही थीं। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले भी उन्होंने कितनी बार रिश्वत ली है। पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बबीता टण्डन को दूसरी बार रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]