



लाइव हिमाचल/मनाली:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने टूरिस्ट सिटी मनाली में कैफे खोला है. कंगना रनौत ने इसकी खुद इसकी जानकारी शेयर की है. मनाली के प्रीणी में यह कैफे खोला गया है और यहां पर वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को कैफे का उद्घाटन किया जाएगा. शहर के लेफ्ट बैंक में चार किमी की दूरी पर यह कैफे है.निर्देशन और निर्माण की दुनिया में सफलता हासिल करने के बाद, कंगना रनौत अब होटल कारोबार की की दुनिया में कदम रख रही हैं. इसी के चलते कंगना ने अपने नए वेंचर, ‘द माउंटेन स्टोरी’ के साथ, कंगना अपने बचपन के सपने को साकार किया है.हिमालय की खूबसूरत वादियों में यह कैफे खोला गगया है. जहां पर हिमाचल प्रदेश के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस कैफे को पहाड़ी शैली में निर्मित घरों की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें लकड़ी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है.कंगना ने अपने उत्साह को एक भावुक पोस्ट में साझा किया, “एक बचपन का सपना साकार हो रहा है, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे. ‘द माउंटेन स्टोरी’, यह एक प्रेम कहानी है.” वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को खुलने वाला ‘द माउंटेन स्टोरी’ सिर्फ खाने की जगह नहीं है—यह विरासत और दिल का उत्सव है. हिमालयी वास्तुकला, आरामदायक इंटीरियर्स और पहाड़ी स्वादों का एक परफेक्ट मिश्रण, कंगना रनौत का नया रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ उनके जड़ों और बचपन के सपने को साकार करने का एक श्रद्धांजलि है.मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत मूल रूप से जिले के सरकाघाट के भांबला की रहने वाली हैं. इसके अलावा, कंगना ने मनाली में भी अपना घर बनाया है. यहां पर कंगना ने कैफे खोला है. वहीं, अब होटल भी खोलने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने यहां पर जमीन खरीदी थी. कंगना अक्सर मनाली आती जाती रहती हैं.