Home » ताजा खबरें » मनाली में युवती का शव बरामद, चेहरे पर नोचने के निशान…नहीं हुई शिनाख्त…

मनाली में युवती का शव बरामद, चेहरे पर नोचने के निशान…नहीं हुई शिनाख्त…

लाइव हिमाचल/मनाली:हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर के पास एक युवती की लाश मिली है।जींस पेंट और स्वेटर पहने हुए इस युवती की पहचान नहीं हो पाई है।साथ ही चेहरे पर नोचने के निशान भी है।शुरुआत में पता चला है कि युवती के मर्डर का यह मामला नहीं है।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।मनाली के डीएसपी केडी सिंह ने मामले की पुष्टि की है।घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।मनाली के बाहंग के पास लोगों ने ब्यास नदी के किनारे पुल के पास युवती की लाश देखी।युवती के चेहरे पर नोचने के निशान हैं और नाक से नीचे का हिस्सा नोचा गया है।ऐसे में माना जा रहा है कि किसी जानवर ने चेहरे को खाने की कोशिश की है।घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।मनाली के डीएसपी केडी सिंह ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है और युवती के शरीर पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चल रहा है कि युवती के चेहरे को किसी जानवर ने खाने की कोशिश की है।उन्होंने मर्डर की बात से इंकार किया है।चेहरे पर तेजाब फेंकने की चर्चाओं को डीएसपी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।शव को नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]