Home » खेल » 2 फरवरी को मंडी में होगा पतंग महोत्सव का आयोजन…

2 फरवरी को मंडी में होगा पतंग महोत्सव का आयोजन…

लाइव हिमाचल/मंडी:नगर निगम मंडी दो फरवरी को बसंत पंचमी पर पुराने पड्डल मैदान में पतंग महोत्सव मनाएगा। महोत्सव रैंकर वैली क्लासेस जेल रोड की ओर से प्रायोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक पतंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता को देखते हुए शहरवासी परंपरागत व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों की ओर से मंडी के प्रसिद्ध परंपरागत व्यंजन सिडू, कचौरी, गलगल का छाछा आदि के स्टाल लगाए जाएंगे। पतंग प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे और इससे ऊपर किसी भी आयु वाले स्त्री और पुरुष हिस्सा ले सकते हैं। विजेताओं को नकद राशि प्रदान की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को अपनी पतंग, मांझा (डोर) लानी होगी। चाइनीज डोर और प्लास्टिक की पतंग मान्य नहीं होगी। 16 वर्ष से कम आयु वालों को अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा। दोनों श्रेणियों के विजेताओं को प्रथम स्थान पर 2100 रुपये, दूसरे स्थान पर 1500 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1100 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। पतंग महोत्सव के लिए खेल परिषद मंडी और संवाद कला मंच के अध्यक्ष गौरव शर्मा भी विशेष सहयोग करेंगे। कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य पुरानी परंपरा को संजोना और युवाओं को नशे से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। युवा अधिकतर मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैंं। प्रतियोगिता में पतंगबाजी में माहिर शहरवासी चाहे तो निर्णायक मंडल में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]