



लाइव हिमाचल/हमीरपुर : ग्राम पंचायत लहड़ा के अंतर्गत लहड़ा गांव निवासी 66 वर्षीय प्रीतो देवी कुंभ मेले में लापता हो गई हैं। 26 जनवरी को पंडित वासु देव की अगुवाई में लगभग 70 लोगों का दल प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुआ था। इसमें 66 वर्षीय प्रीतो देवी पत्नी छोटू राम भी शामिल हैं। कुंभ मेले में 26 जनवरी को प्रीतो देवी के बिछड़ने का मामला सामने आया था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद दल सदस्यों ने 29 जनवरी को सुबह उन्हें पुलिस की सहायता से ढूंढ लिया। इसके बाद शाम को बुजुर्ग महिला फिर से अपने दल से बिछड़ गईं। दल की अगुवाई कर रहे पंडित वासु देव ने कहा कि 28 जनवरी को बिछड़ने पर रातभर अकेली हो जाने से प्रीतो देवी का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। दल के सदस्य महिला की जांच में जुटे हुए हैं। बुजुर्ग महिला प्रीतो देवी की बहू ने कहा कि पिछले कल सुबह 11 बजे उनकी सास के मिलने की सूचना मिली और रात को 8 बजे फिर से उसके गायब हो जाने का फोन आ गया। सुबह ही प्रीतो देवी का बेटा देशराज, प्रधान राकेश कुमार सहित चार लोग प्रीतो देवी को ढूंढने के लिए रवाना हो गए, जबकि भ्रमण दल के पांच लोग कुंभ में उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया सहित उसे ढूंढने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। प्रीतो देवी के कुंभ में लापता हो जाने से परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है। एमबीएम न्यूज़ सबसे अपील करता है कि अगर महाकुम्भ में गए किसी सज्जन को यह महिला मिलें तो इन्हें घरवालों से मिलवाने में मदद करें। नाम प्रीतो देवी, निवासी लहृढ़ा, डाकघर गलोड़, जिला हमीरपुर हिमाचल। जानकारी मिले तो कृपया 9625140222,8988000190, 9418567009, 7807404816 संपर्क करें।